Prem Chopra on Rishi Kapoor: 'प्रेम नाम है मेरा'.... 1973 में आई फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा के इस डायलॉग को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर ने अपनी यंग लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं जिसे सुनकर उनके फैंस ठहाके लगा कर खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. ये खुलासा किसी और को लेकर नहीं बल्कि रणबीर कपूर के पापा और बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और उनकी फ्रेंडशिप के ब्रो कोड को लेकर किया गया है. बता दें ऋषि कपूर से प्रेम चोपड़ा की गहरी दोस्ती थी. अपनी जवानी के दिनों में ये दोनों एक्टर क्या करते थे इस बात पर प्रेम चोपड़ा ने चौंकाने वाली जवाब दिया है. 


इस टॉपिक पर होती थी बात 
एएनआई पाडकॉस्ट में जब प्रेम चोपड़ा से उनकी ऋषि कपूर के साथ दोस्ती पर सवाल किया गया. कि जब वो दोनों एक साथ होते थे तब क्या करते थे. इसके जवाब में प्रेम चोपड़ा ने कहा कि 'हम जब साथ होते थे तब वो ही करते थे जो अक्सर जवानी में लड़के करते है, और वो है लड़कियों के टॉपिक पर बात. उन्हें आते जाते हुए नोटिस करना. वो सब हमारी अच्छी दोस्त थीं, और जो नहीं थी वो हमारे दोस्तों की अच्छी दोस्त थीं. तो ऋषि और मुझे कोई न कोई टॉपिक लड़कियों को लेकर मिल ही जाता था. हम दोनों मिलकर उनपर तरह- तरह के प्रैंक भी किया करते थे.' अपने उस जमाने के वक्त को याद करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा कि 'अब पता नहीं वो सब लड़कियां कहां होंगी. उनमें से कोई किसी की दादी तो कई नानी बन चुकी होगी.' 


ऋषि कपूर की फिल्म से मिली पहचान 
88 वर्षीय एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. ऋषि कपूर के साथ भी प्रेम चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें से नागिन', 'नसीब' और 'प्रेम ग्रंथ' बड़े पर्दे पर  सुपरहिट रही थीं. प्रेम चोपड़ा की फिल्मी करियर में ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी का भी काफी अहम रोल है. इसी फिल्म ने प्रेम चोपड़ा की लाइफ चेंज कर दी थी. इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा का एक डायलॉग भी कफी हिट हुआ था. जिसे लोग आज भी नहीं भूले हैं  एक्टर का डायलॉग था ' प्रेम नाम है मेरा'  . 


आज भी याद आते हैं ऋषि कपूर
अपने इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने ऋषि कपूर  को याद करते हुए कहा कि 'ऋषि बहुत अच्छा इंसान था. बेहद मजाकिया और दिल का साफ. हमने एक साथ काफी समय बिताया है. मैं उसे बड़े करीब से जानता था. एक्टर ने आगे कहा कि ऋषि  को कैंसर से उसे छुटकारा मिल गया था, पर बाद में उसकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गयी थी. जिसके चलते हमारा साथ छूट गया लेकिन ऋषि  के साथ बिताए वो पल आज भी मुझे याद हैं.' 


ये भी पढ़ें: Anant Radhika Pre-Wedding Live: शुरू हुए अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन, महफिल की रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सितारे