Silence 2 Review: मनोज बाजपेयी मतलब बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, ये बात एक्टर खुद साबित कर चुके हैं. Silence...Can you hear it? के बाद अब मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई एक बार और आ गए हैं साइलेंस 2 के साथ जो 16 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो गई है.
 
कहानी
पिछली बार यानि की साइलेंस पार्ट 1 में एक सिंगल मर्डर था जिसकी इंवेस्टिगेशन पर फिल्म बेस्ड थी. इस बार एक से ज्यादा मर्डर की कहानी है. हर मर्डर कनेक्टिड है दूसरे मर्डर से. और साइलेंस 2 में एक ऐसे क्राइम पर रोशनी डाली गई है जो हमारे आसपास हो रहा है, बहुत धड़ल्ले से हो रहा है लेकिन हमें इसके बारे में अंदाजा ही नहीं है. 15-16 साल की लड़कियों पर कहानी चलती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी बिल्ड हो रही, बहुत सारे  कैरेक्टर्स  के इंट्रोडक्शन हैं तो वो थोड़ा कन्फ्यूजिंग लग सकता है पर सेकंड हाफ बढ़िया है. आपकी नजर स्क्रीन से नहीं हटेगी. 


कैसी है फिल्म
फिल्म देखते ऐसा लग सकता है कि क्योंकि इस बार कहानी में कई सारे कैरेक्टर हैं तो इसे थोड़ा सा सुलझाया जा सकता था मतलब आपको फिल्म में आगे बढ़ते हुए आपको कहीं कहीं ऐसा लग सकता है की ये कौन था. ये किसकी बात हो रही है? तो आपको साइलेंस 2 थोड़ा कंसन्ट्रेशन के साथ देखना होगा.


एक्टिंग
साइलेंस 2 में Silence...Can you hear it? की ही मेन कास्ट है. यानि की मनोज बाजपेयी जो एसीपी अविनाश हैं, प्राची देसाई जो इंस्पेक्टर संजना भाटिया का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वकार शेख और साहिल वैद्य जो कि पुलिस ऑफिसर बने हैं. इसके अलावा इसमें श्रुति भापना भी हैं और उन्होंने भी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. मनोज बाजपेयी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. प्राची देसाई की परफॉर्मेंस अच्छी है लेकिन वो पुलिस अधिकारी के तौर पर थोड़ी नरम दिखाई दी हैं.


डायरेक्शन
साइलेंस 2 का डायरेक्शन किया है अबन भरूचा दिया हंस ने. इन्होंने ही फिल्म के पहले पार्ट का भी डायरेक्शन किया था. जिस तरह से एक थ्रिलर फिल्म को फ्लो करना चाहिए फिल्म वैसी चलती है. फिल्म की कहानी कहीं भी स्लो होती नजर नहीं आएगी. 


ये भी पढ़ें: Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले आरोपियों को भुज से मुंबई लेकर आई पुलिस, एयरपोर्ट से फोटोज आईं सामने