Vidya Bhool Bhulaiyaa 3: साल 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' का जब भी नाम आता है तब विद्या बालन के मंजुलिका वाले किरदार की याद आ जाती है. सोशल मीडिया पर आज भी अगर कोई भूतिया सिचुएशन की रील बनानी होती है तब लोग विद्या बालन के 'आमी जे तौमार' वाले गाने का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन भूल भुलैया पार्ट 2 में विद्या के न होने से व्यूवर्स काफी सैड थे. अब उनके लिए खुशखबरी है कि विद्या बालन भूल भुलैया फिल्म 3 का हिस्सा बनने वाली है. इस फिल्म को लेकर विद्या कितनी एक्साइडेट हैं इसके बारे में उन्होंने फैंस को बताया है. 


कॉमेडी फिल्में करने का है खौक


पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि कॉमेडी फिल्में उन्हें बेहद पसंद हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भूल भुलैया 3 में अपने होने को लेकर खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा -मुझे बॉलीवुड में कॉमेडी रोल्स करने का ज्यादा मौका नहीं मिला. मुझे जल्द एक कॉमेडी फिल्म करनी है. उन्होंने आगे कहा मैं कॉमेडी फिल्मों को एज अ व्यूवर खूब एन्जॉय करती हूं. इसके साथ ही जब एक्ट्रेस से 'भूल भुलैया 3' में उनके कॉमेडी रोल को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा - ये तो सबसे अच्छा है. इस फिल्म में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा मैं पागलपंती के हद की कॉमेडी करना चाहती हूं. वैसे तो एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं






 


ये है एक्ट्रेस की अगली फिल्म


वैसे तो एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं ये एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है. जो कि मैरिड कप्लस के इर्द गिर्द घूमेगी. इस फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी के साथ साथ इलियाना डी'क्रूज़ और सेंधिल राममूर्तिभी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी महीने 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें इससे पहले ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी जिसके बाद कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था. 


ये भी पढ़ें: Salman Khan के घर पर फायरिंग को कुछ लोग बता रहे थे पब्लिसिटी स्टंट, अब भाई अरबाज खान ने दिया ये करारा जवाब