Sajini Shinde Ka Viral Video Movie Review: इस फिल्म में एक सीन है जहां स्कूल में एक टीचर का वायरल वीडियो चलाया जाता है और वहां रखी सरस्वती मां की मूर्ति को ढक दिया जाता है कि भगवान ये सब ना देखें. बाकी इंसान तो जो मर्जी देख लें जबकि भगवान तो सब देखते हैं. यही इस फिल्म को सार है. जमाना सोशल मीडिया का है. हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. लोग व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करते हैं. मजे लेकर देखते हैं लेकिन वो वीडियो किसी की जिंदगी को नर्क बना सकता है. उसे जान लेने पर मजबूर कर सकता है. आज के जमाने से रिलेट करती है ये फिल्म काफी शानदार है. कई जबरदस्त मैसेज देती है लेकिन दिक्कत ये है कि ऐसी अच्छी फिल्में सिर्फ ट्विटर पर ट्रेंड होकर रह जाती हैं, दर्शकों तक नहीं पहुंचती. 


कहानी
ये कहानी है सजनी नाम की एक टीचर की है जो एक महाराष्ट्रियन परिवार से है. आईटी कंपनी में काम करने वाले एक लड़के से उसकी शादी होने वाली है. यानि एक सीधी सादी सिंपल जिंदगी. एक स्कूल ट्रिप पर जाती है और वहां वो नशे में कुछ लड़कों के साथ डांस करती है. उसका वीडियो बन जाता है और वायरल हो जाता है औऱ इसके बाद तो उस वीडियो पर हंगामा मच जाता है और सजनी गायब हो जाती है. सवाल उठता है कि क्या सजनी ने सुसाइड कर लिया है, कहां है सजनी और क्या ये किसी की साजिश है. कैसे एक वायरल वीडियो उसकी जिंदगी बदल देता है यही फिल्म की कहानी है और उसे बड़े दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है.


कैसी है फिल्म
बहुत से लोगों ने शायद इस फिल्म का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि इसमें कोई बड़ा हीरो नहीं है लेकिन शायद यही इस फिल्म की खूबी है. क्योंकि इस फिल्म में तीन हीरोइनें हैं और वो इस फिल्म का जान हैं. ये फिल्म तेजी से आगे बढ़ती है. किरदारों के बारे में बताने में ज्यादा समय नहीं लिया गया है और जल्द फिल्म मुद्दे पर आ जाती है. आगे क्या होने वाला है, इसकी दिलचस्पी बनी रहती है. ये फिल्म साथ साथ कई मैसेज भी देती है. फिल्म का एक डायलॉग  है औरत आधार कार्ड नहीं है, कहीं भी इस्तेमाल करो और यही इस फिल्म के जरिए बताने की कोशिश भी कई गई है कि औरत के साथ किसी भी तरह का सलूक नहीं किया जा सकता.


एक्टिंग
राधिका मदान ने सजनी का किरदार निभाया है और उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. उनकी एक्टिंग कमाल की है. वो आपको सजनी के साथ जोड़ लेती हैं और आप सजनी के दर्द में उसके साथ हो लेते हैं. निम्रत कौर ने जांच अधिकारी की भूमिका निभाई और शानदार तरीके से निभाई है. वो फिल्म में ह्यूमर भी लाती हैं लेकिन अपने अंदाज में. भाग्यश्री ने कमाल का काम किया है वो आपको चौंका देती हैं.


डायरेक्शन
मिखिल मुसाले ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म पर उनकी पकड़ साफ दिखती है. किससे क्या करवाना है, किसको कितना स्क्रीन स्पेस देना है, कहानी को कैसे आगे बढ़ाना है, हर चीज में मिखिल ने अच्छा काम किया है.


ये भी पढ़ें: Pooja Batra Birthday: मां बनने की बात आई तो पूजा ने तोड़ दी थी शादी, फिर इस विलेन को दे बैठीं अपना दिल