Tejas Box Office Prediction: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुईं हैं. उनकी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कंगना की फिल्म तेजस (Tejas) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तेजस से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आईं हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. लेकिन देखना होगा फैंस और क्रिटिक्स को ये फिल्म कितनी पसंद आती है. रिव्यू से फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ता है और उसी से तेजस का कलेक्शन पता चलने वाला है.


कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हैं. जिसमें धाकड़ और चंद्रमुखी 2 जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के फ्लॉप होने के वजह से तेजस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखना होगा.


पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
कंगना रनौत की तेजस से फिलहाल कमाई के मामले में कम उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ की कमाई कर सकती है.  बाकी कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती हैं. हालांकि ये कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती है.


एडवांस बुकिंग का ऐसा है हाल
तेजस की एडवांस बुकिंग का हाल भी बुरा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अब तक सिर्फ 2600 टिकट ही बिके हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पहले दिन तेजस का अच्छी कमाई करना मुश्किल है. अगर ये बुकिंग वीकेंड तक नहीं बढ़ी तो तेजस का हाल भी कंगना की बाकी फिल्मों की तरह होने वाला है.


तेजस की बात करें तो इसे सर्वेश मारवाह ने डायरेक्ट किया है. इसमें कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में कंगना फाइटर प्लेन उड़ाती नजर आने वाली हैं. ये सीन्स देखना शानदार होगा.


ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 8: 'लियो' के आगे भगवंत केसरी’ का निकला दम, रिलीज के 8वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका