Full detail: करोल बाग के होटल में आग से 17 की मौत, केजरीवाल ने किया पांच लाख मुआवजे का एलान

Karol Bagh Fire Live: बता दें कि होटल में कई सैलानी ठहरे हुए थे. इसके साथ ही गाजियाबाद के परिवार के कुछ रिश्तेदार जो शादी के लिए दिल्ली आए थे. वो भी इस होटल में ठहरे हुए थे. 16 लोगों के इस ग्रुप में 13 लोग मिल गए हैं जबकि तीन का अभी भी कोई पता नहीं चला है.

ABP News Bureau Last Updated: 12 Feb 2019 01:15 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के अर्पित होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर है. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल...More

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल अर्पित पैलेस का दौरा किया है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आज संगीतकार विशाल डडलानी का इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया है.