Full detail: करोल बाग के होटल में आग से 17 की मौत, केजरीवाल ने किया पांच लाख मुआवजे का एलान
Karol Bagh Fire Live: बता दें कि होटल में कई सैलानी ठहरे हुए थे. इसके साथ ही गाजियाबाद के परिवार के कुछ रिश्तेदार जो शादी के लिए दिल्ली आए थे. वो भी इस होटल में ठहरे हुए थे. 16 लोगों के इस ग्रुप में 13 लोग मिल गए हैं जबकि तीन का अभी भी कोई पता नहीं चला है.
ABP News Bureau Last Updated: 12 Feb 2019 01:15 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के अर्पित होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर है. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल...More
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के अर्पित होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर है. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक मौके पर अफरातफरी का माहौल है, आग सुबह चार बजे के करीब लगी. पहले नौ लोगों की मौत की खबर आई थी लेकिन दमकल विभाग ने दो मोतौं की ही पुष्टि की है.तकरीबन 35 लोगों को अब तक रेस्क्यू कराया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है. आग के चलते मची अफरातफरी के चलते तीन लोगों ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. घायलों को लेडी हार्डिंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होटल में ऊपर से नीचे आने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ता इमरजेंसी एग्जिट और एक सामान्य रास्ता है. अचानक आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हुई. इसी अफरातफरी के चलते घायलों की संख्या बढ़ गई.होटल मालिक के भाई प्रदीप कुमार चड्ढा ने दमकल विभाग पर देरी का आरोप लगाया है. प्रदीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''करीब 70 लोग होटल में मौजूद थे, हमारा होटल करीब 26 साल से यहां है. आग लगने के बाद मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी का गेट भी नहीं खुल रहा था.''
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल अर्पित पैलेस का दौरा किया है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आज संगीतकार विशाल डडलानी का इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया है.