What Married Women Searches on Google: शादी के बाद हर महिला की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. ऐसे में शादी के बाद महिलाओं के मन में तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में महिलाओं के मन में जब भी कुछ सवाल आता है तो वह सबसे पहले गूगल पर उसे सर्च कर लेती हैं. हाल ही में गूगल सर्च (Google Search) पर एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में यह पता चला है कि महिलाएं गूगल पर शादी के बाद सबसे ज्यादा क्या सर्च (Married Women Search History) करती हैं. इस रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.  


महिलाओं की सर्च हिस्ट्री में मिलती यह चीजें
Google के द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक यह पता चला है कि महिलाएं यह सबसे ज्यादा यह सर्च करती है कि यह कैसे पता करें कि पति को क्या पसंद है. हर महिला के मन में शादी के बाद यह सवाल रहता है कि पति और उसके परिवार के मन को कैसे जीते. इसके साथ ही महिलाओं का ध्यान पतियों की पसंद और नापसंद जानने पर भी रहता है. इसके साथ ही पतियों के दिल जीतने के तरीके को खोजना भी पत्नियों की सर्च हिस्ट्री (Married Women Search History) में भी मिलता है.


पति को जोरू का गुलाम बनाने के तरीके करती है सर्च
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अक्सर महिलाएं पति को जोरू का गुलाम बनाने के तरीके के बारे में भी सोचती है. गूगल के द्वारा जारी किए गए डेटा से यह पता चला है कि महिलाएं अक्सर यह सर्च करती हैं कि पति को जोरू का गुलाम कैसे बनाया जाएं. इसके साथ ही पति से अपनी बात कैसे मनवाएं. वहीं शादी के बाद फैमिली प्लानिंग पर भी महिलाओं का जोर रहता है. इसके साथ ही पतियों की स्वास्थ्य की टेंशन भी महिलाओं को रहती है.


इन सवालों को भी करती हैं सर्च
महिलाएं शादी के बाद अक्सर यह सर्च करती हैं कि वह पति और परिवार का दिल कैसे जीत सकती हैं. इसके साथ ही उन्हें परिवार की जिम्मेदारी किस तरह से उठनी चाहिए. इसके साथ ही परिवार के बिजनेस को सही तरीके से चलाने के बारे में भी महिलाएं सर्च करती है. 


ये भी पढ़ें-


World Chocolate Day: डार्क चॉकेलेट के फायदे तो कई बार सुने होंगे, जानिये कैसे बनती है ये और इसमें होती है कितनी कैलोरी?


Ashadha Som Pradosh 2022: आषाढ़ के सोम प्रदोष व्रत में जरूर करें ये पाठ, मिलेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा