Ambulance, Emergency, Operation Hindi: अधिकतर लोग आम बोलचाल में अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी हिंदी बहुत से लोग नहीं जानते. आपने अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस (Ambulance) देखी होंगी. आपने तमाम जगहों पर इमरजेंसी (Emergency) लिखा देखा होगा. इसके अलावा ऑपरेशन (Operation) भी अंग्रेजी का काफी प्रचलित शब्द है, जिसका हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप इन तीनों शब्दों की हिंदी जानते हैं? अगर नहीं तो आज आपको अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं. 


क्या है Ambulance की हिंदी? 
एंबुलेंस वह वाहन होता है, जिसमें मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है. एंबुलेंस (Ambulance) को हिंदी में 'रोगी वाहन' और 'अस्पताल वाहन' कहा जाता है. एंबुलेंस एक ऐसा शब्द है, जिसकी हिंदी तमाम लोग नहीं जानते. 


Emergency की हिंदी जान लीजिए
क्या आप जानते हैं इमरजेंसी को हिंदी में क्या कहते हैं? इमरजेंसी (Emergency) को हिंदी में 'आपातकाल' और 'आपात स्थिति' कहा जाता है. इसके अलावा इमरजेंसी विंडो (Emergency Gate) को हिंदी में 'आपातकालीन द्वार' कहा जाता है. अक्सर आपने बस और ट्रेनों में सफर के दौरान इमरजेंसी विंडो (Emergency Window) लिखा देखा होगा. इसे हिंदी में 'आपातकालीन खिड़की' कहते हैं. किसी भी आपात स्थिति में इस खिड़की से बाहर निकला जा सकता है. 


Operation की हिंदी जानें 
ऑपरेशन एक ऐसा शब्द है, जिसे हर क्षेत्र में अलग-अलग अर्थों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अस्पताल में ऑपरेशन (Operation) को 'अस्त्र उपचार' कहा जाता है. इसके अलावा अन्य जगहों पर ऑपरेशन (Operation) को 'संचालन' या 'प्रचालन' कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शब्द इतना पॉपुलर है कि इससे लगभग हर क्षेत्र में खूब इस्तेमाल किया जाता है. 


Medical और Medication की हिंदी जान लीजिए 
अक्सर आपने दवाइयों की दुकान पर मेडिकल लिखा हुआ देखा होगा. इसके अलावा भी तमाम जगह आपने इस शब्द का इस्तेमाल किया होगा. क्या आप इसकी हिंदी जानते हैं? मेडिकल (Medical) को हिंदी में 'आयुर्विज्ञान' कहा जाता है. मेडिकल इंस्टिट्यूट (Medical Institute) को हिंदी में 'आयुर्विज्ञान संस्थान' कहते हैं. इसके अलावा मेडिकेशन (Medication) को हिंदी में 'दवाई' और 'चिकित्सा' कहा जाता है. 


यह भी पढ़ेंः Health and Fitness Tips: जरूरत से ज्यादा पानी पीना बिगाड़ सकता है आपकी सेहत, जानें


Health Care Tips: Excercise के अलावा वजन कम करने में काम आती हैं ये छोटी-छोटी आदतें, जानें