Side Effects Of Drinking Too Much Water: चेहरे पर ग्लो लाना हो या फिट रहना हो हर कोई आपको ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है जरूरत से ज्यादा पानी पीने से आपकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. सुनकर आपको ये अजीब लगा होगा लेकिन ये सच है. हम यहां आपको बताएंगे ज्यादा पानी पीने से आपकी सेहत को क्या नुकसान हो सकता है. साथ ही जानते हैं एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए-


एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए


शरीर को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए व्यक्ति को एक दिन में  3 लीटर पानी ही पीना चाहिए. इसके साथ ही पानी हमेशा बैठकर और घूंट-घूंट करके पीना चाहिए. ऐसा करने से आपकी मासपेशिंयों पर दबाव नहीं पड़ता है.


ज्यादा पानी (Water) पीने के नुकसान



  • ज्यादा पानी पीने से शरीर में नमक और इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा कम हो जाती है. वहीं इससे आपका पेट फूल भी सकता है और साथ ही उल्टी, सिर दर्द जैसी समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा अगर स्थिति बिगड़ने पर इंसान बेहोश भी हो सकता है.

  • ज्यादा पानी पीने से ओवरहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है.

  • वही अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो कोशिकाओं में सूजन आ सकती है जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.

  • वहीं क्या आपको पता है कुछ महिलाएं ये सोचती है कि ज्यादा पानी पीने से उनके चेहरे पर ग्लो आयेगा तो ऐसा बिलकुल भी न करें क्योंकि ज्यादा पानी से महिलाओं के हार्मोंस बिगड़ सकते हैं इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है.

  • बिना प्यास के पानी नहीं पीना चाहिए. क्योंकि बहुत अधिक पानी पीने से चक्कर भी आने लगते है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Health and Fitness Tips: क्या आपको भी है Thyroid की समस्या? तो भूलकर भी न खाएं ये चीजें


Health and Fitness Tips: मोटापे से छुटकारा दिलाता है काला नमक, इन बीमारियों से भी रखता है दूर