Footwears And Personality: अच्छे कपड़ों से लेकर सन ग्लासेस और जूतों तक हम अपनी स्टाइल से जुड़ी हर चीज पर हमेशा ध्यान देते हैं. क्योंकि इसी स्टाइल की बदौलत हम खुद को ज्यादा अट्रैक्टिव पाते हैं और कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं. स्टाइल से जुड़ी हर चीज आपके बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं. ज्यादातर लोगों की पर्सनैलिटी को उनके जूतों के स्टाइल से जज किया जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि जूते आपके मूड को भी प्रभावित करते हैं. आपके द्वारा पहने जाने वाले जूते या सैंडल या कोई और फुटवियर आपके स्टाइल, मूड, पर्सनैलिटी और एटीट्यूड के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप जिन फुटवियर्स का इस्तेमाल करते हैं, वे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में क्या कहते हैं.


स्नीकर्स


'स्नीकर्स' का इस्तेमाल इन दिनों बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. ये जूता ज्यादातर लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इस फुटवियर को पहनने वाले लोग खुशमिजाज, स्पोर्टी और कंफर्टेबल एटीट्यूड वाले होते हैं. ये जूते कैजुअल आउटफिट के साथ बेस्ट पेयर माने जाते हैं. हालांकि अगर आप प्रोफेशनल दिखना चाहते हैं तो आपको इन जूतों से बचना चाहिए. स्नीकर्स कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं, लेकिन इनका प्रोफेशनल दिखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अपने दोस्तों की बर्थडे पार्टी से लेकर जिम वर्कआउट तक, इन्हें हर जगह पहना जा सकता है. 


चप्पल और सैंडल


सैंडल या चप्पल कंफर्टेबल और रिलैक्स फील कराते हैं. ये बीच पर छुट्टियां मनाने के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन होते हैं. इसके अलावा, गर्मियों के दौरान आपके पैरों को काफी आराम भी पहुंचाते हैं. बीच वेकेशन के अलावा इन फुटवियर्स को आप डेली एक्टिविटीज के लिए भी पहन सकते हैं. कई मशहूर हस्तियां भी इन फुटवियर्स को चुन रही हैं.


बूट्स


बूट्स की इन दिनों काफी डिमांड है. लड़की हो चाहे लड़का, हर किसी को ये स्टाइलिश फुटवियर पसंद आता है. ये पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही मौकों पर फिट बैठेंगे. इन्हें पहनने वाली महिलाएं या पुरुष एक पॉवरफुल, प्रोफेशनल और इफेक्टिव एटीट्यूड को दर्शाते हैं. इनसे ज्यादातर लोग प्रभावित होते हैं. आप इस फुटवियर को डेनिम, पैंट या किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. आप ऑफिस और पार्टियों में भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. बूट्स आपके अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस पैदा करते हैं.


लोफर्स


लोफर्स कभी-भी स्टाइल और फैशन से बाहर नहीं होते. ये फुटवियर गेट-टुगेदर और पार्टियों के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है. ये बाकी फुटवियर्स की तुलना में कम स्टाइलिश होते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर इन्हें ही परफेक्ट माना जाता है. इन्हें पहनने वाले लोग कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं और डिसेंट नेचर के होते हैं. 


हील


हील्स काफी समय से ही इफेक्टिव स्टेटस सिंबल रहे हैं. इन्हें अट्रैक्टिव दिखने के लिए पहना जाता है. आज भी ऊंची एड़ी वाली सैंडल्स कॉन्फिडेंस, बोल्डनेस और हाई स्टेटस को दिखाती हैं. जो महिलाएं हील्स पहनती हैं, उन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव माना जाता है. आप इस फुटवियर को किसी ड्रेस, जंपसूट और डेनिम के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Period Delaying Medicine: क्या पीरियड्स में देरी करने वाली दवाएं खाना सेफ है? जानें जवाब