चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही अयोध्या में रामलला के भव्य जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है.राम मंदिर में लाइटिंग के साथ मुख्य द्वार से लेकर सीढ़ियों और गर्भगृह को फूलों से सजाया जा रहा है. रामलला भव्य राम मंदिर में पहली बार प्रतीकात्मक तौर पर जन्म लेंगे. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में हैं. अगर आप भी इस खास दिन को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे टिकट से लेकर वहां ठहरने की सारी जानकारी.


बता दें कि जन्मोत्सव को और खास बनाने के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान रुड़की के वैज्ञानिकों की टीम रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से तिलक करने की तैयारी में रातभर जुटी है. मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक पूरी कोशिश है कि रामलला के पहले जन्मोत्सव में सूर्याभिषेक किया जाएगा. आपका अयोध्या में 2-3 दिन रहने और खाने और आने-जाने में कुल 6 से 7 हजार रुपये खर्च हो सकता है. 


बस से अयोध्या 


यदि आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद या गुरुग्राम में रहते हैं और रामलला को देखने जाना चाहते हैं, तो हम आपको फ्लाइट, ट्रेन और बस के माध्यम से यात्रा की जानकारी देंगे. दिल्ली से आप बस, ट्रेन या फ्लाइट के जरिए अयोध्या जा सकते हैं और रामलला का दर्शन कर सकते हैं. दिल्ली से अयोध्या को आसानी से रोड के जरिए भी पहुंचा जा सकता है. आपको यहां बसें और टैक्सियां दोनों मिलेंगी. यदि आप बस के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको अनंद विहार बस स्टैंड और कौशाम्बी बस स्टैंड से बसें मिलेंगी. यहां से आप प्राइवेट बस या यूपी रोडवेज बस ले सकते हैं. जिनका किराया लगभग 1359 रुपये है. आप कश्मीरी गेट से भी प्राइवेट बस पा सकते हैं. इसके लिए आप रेड बस और पेटीएम पर जाकर अपनी बुकिंग भी कर सकते हैं. प्राइवेट बस किराया लगभग 1800 रुपये है.


कार से अयोध्या 


यदि आप दिल्ली से अयोध्या कार से जाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. इस दौरान आपको कई टोल टैक्स भी देने होंगे, जिसका किराया आपको 1200 रुपये तक पहुंच सकता है. आप दिल्ली से लखनऊ यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से पहुंच सकते हैं और फिर सीधे सहादतगंज हाईवे के माध्यम से अयोध्या बायपास तक पहुंच सकते हैं.


ट्रेन से अयोध्या 


वंदे भारत एक्सप्रेस (22426), अयोध्या एक्सप्रेस (14206, कैफियत एक्सप्रेस (12226), फरक्का एक्सप्रेस (13484), अमृत भारत एक्सप्रेस (15558) से आप जा सकते हैं.


फ्लाइट से अयोध्या 


आप कुछ घंटों में फ्लाइट के जरिए अयोध्या पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको काफी खर्च करना होगा. दिल्ली से अयोध्या के लिए मेक माय ट्रिप पर 3 फ्लाइट्स हैं, जिसमें एक एयर इंडिया एक्सप्रेस है और दो इंडिगो फ्लाइट्स हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का समय सुबह 10 बजे है जो आपको 1:40 मिनट में अयोध्या पहुंचा देगी. दोपहर में इंडिगो फ्लाइट्स हैं. फ्लाइट किराया बढ़ता और घटता रहता है. वर्तमान में इंडिगो का किराया 4,756 रुपये से शुरू है और एयर इंडिया एक्सप्रेस की किराया 4,509 रुपये से शुरू है.


धर्मशालाएं भी हैं उपलब्ध 


अयोध्या में श्री राम लाला मंदिर ट्रस्ट, श्री जानकी महल ट्रस्ट, बिड़ला परिवार, श्री गहोई समाज, श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट की कई धर्मशालाएं हैं, जहां सभी प्रकार के भक्तों के लिए कमरे उपलब्ध हैं. यहां सिंगल के लिए कमरे का किराया 100 रुपये होगा और दो लोगों के लिए कमरे का किराया 150 से 200 रुपये के बीच मिलेगा. धर्मशालाओं में साफ कमरे, बाथरूम और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, अयोध्या में कुछ धर्मशालाएं हैं जहां भक्तों को मुफ्त में ठहरने की सुविधा है. 


होटल और होमस्टे हैं उपलब्ध


अयोध्या में चार हजार से अधिक छोटे और बड़े होटल हैं. एक होटल में कमरा 500 से 2000 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. भक्तजन को अयोध्या दर्शन के लिए राम मंदिर के पास होटल और होमस्टे आसानी से मिल जाएगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और अयोध्या प्राधिकरण द्वारा एक ऐप बनाया गया है, जिससे होटल बुकिंग की सुविधा आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2024: दिल्ली में भव्य माता रानी के मंदिर, जहां देवी के दर्शन करते ही दूर होते हैं भक्तों के हर दुख