माता वैष्णो देवी के दरबार जाना हर किसी का सपना होता है. कई लोग अपने परिवार के साथ इस मंदिर में हर साल हाजरी लगाते हैं. अगर आप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए आईआरसीटीसी ने एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज लाया है. जिसकी मदद से आप आसानी से इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.


हर साल यहां भक्त बड़ी संख्या में आते हैं ताकि माता वैष्णो देवी की दर्शन कर सकें. माता वैष्णो देवी का यह मंदिर कटरा शहर के पास की पहाड़ियों पर स्थित है. माता वैष्णो देवी का यह मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. यह माना जाता है कि भक्तों के सभी इच्छाएं मां देवी को देखकर पूरी हो जाती हैं. 


कितने तारीख से यात्रा शुरू 


इस आईआरसीटीसी के माँ वैष्णो देवी के टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं मिलेगी. इस आईआरसीटीसी के माँ वैष्णो देवी के टूर पैकेज का नाम "माता वैष्णोदेवी एक्स दिल्ली" है. यह टूर पैकेज 5 मार्च, 2024 को दिल्ली से शुरू हो रहा है. इस टूर पैकेज के तहत आपको 3 रात 4 दिनों के लिए ले जाया जाएगा. इसका पैकेज कोड NDR01 है. इस पैकेज के तहत आपको ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी.


कितना आएगा खर्च


यात्रा के दौरान आपको किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपके भोजन और आवास की सभी व्यवस्थाएं, होटल आवास सहित, आईआरसीटीसी करेगा. यदि हम यात्रा के लिए यात्रा करने वाले व्यक्ति की खर्च की बात करें, तो अकेले यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति का किराया 10,395 रुपये है. यदि आप दो व्यक्तियों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 7,855 रुपये का किराया देना होगा. तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 6,795 रुपये है. आप इस पैकेज को https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01 से बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड संग बनाएं गोवा जाने का प्लान, IRCTC Package में बजट में होगी ट्रिप