गर्लफ्रेंड संग बनाएं गोवा जाने का प्लान, IRCTC Package में बजट में होगी ट्रिप
IRCTC ने पर्यटकों के लिए गोवा यात्रा पैकेज लेकर आया है. इस यात्रा पैकेज को देखो अपना देश नाम दिया गया है.
इस IRCTC यात्रा पैकेज की अवधि 3 रात और 4 दिन है. यह यात्रा पैकेज 11 मार्च से शुरू होगा. इस IRCTC यात्रा पैकेज में पर्यटक उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा की यात्रा करेंगे.
इस यात्रा पैकेज की शुरुआती कीमत 34,800 रुपये है. तीन लोगों के जाने पर. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35,600 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,300 रुपए प्रति व्यक्ति है.
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 30,800 रुपए (बेड सहित) और 30,400 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति होगा.
अंजुना बीच गोवा का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो समुद्र तट पर स्थित है. यह बीच गोवा के उत्तरी हिस्से में स्थित है. इसके अलावा आप वागातोर बीच, बम्बोलिम बीच, बस्तरिया मार्केट गोवा घूम सकते हैं.