Travelling Tips: आज इंडिया की आर्ट और संस्कृति को देखने के लिए विश्व भर से लाखों की संख्या में टूरिस्ट भारत आते हैं. इंडिया की सैर करने के बाद पर्यटकों को दुनिया की सभी चीजें फीकी लगने लगती हैं और यही वजह है कि, आज इंडिया के टूरिस्ट प्लेस और यहां की संस्कृति का पूरा विश्व कायल है. आज हम भारत के कुछ ऐसी संस्कृति और चीज़ों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. इंडिया में कुछ ऐसी चीजें मौजूद है जो केवल आपको यहीं देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं वह कौन सी चीजें हैं जो भारत को बाकि दुनिया से थोड़ा अलग बनाती है. 

 

अमृतसर गोल्डन टेंपल का लंगर

पंजाब प्रांत के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल का नाम शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने नहीं सुना होगा. गोल्डन टेंपल सिक्खों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, लेकिन धार्मिक होने के साथ साथ गोल्डन टेंपल का लंगर भी दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. माना जाता है कि, दुनिया की सबसे बड़ी रसोई यहां मौजूद है और इस रसोई के माध्यम से लोगों को फ्री में खाना खिलाया जाता है. पंजाबी भाषा में इसे लंगर कहा जाता है. बताया जाता है कि, गोल्डन टेंपल में सेवा के जरिए लोग यहां हर दिन सैकड़ों लोगों का पेट भरते हैं. 

 

भारत का कुंभ मेला

पूरी दुनिया में इंडिया को आर्ट और संस्कृति के लिए जाना जाता है, ऐसे में जहां भारत की संस्कृति की बात हो और वहां कुंभ मेले का ज़िक्र न किया जाए ऐसा तो हो नहीं सकता. भारत में 12 सालों में एक बार कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. विशाल कुंभ में लोग हिस्सा लेकर इस अद्भुत अनुभव को जीवन भर याद रखते हैं. अध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि सें देखें तो भारत में इस विशाल कुंभ का मेले का बहुत महत्व है. 

 

ऊंटों का मेला

बड़े धार्मिक मेलों के अलावा भारत के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसे मेले भी आयोजित किए जाते हैं जो सभ्यता और संस्कृति के साथ साथ दूसरे मेलों से बहुत अलग होते हैं. राजस्थान राज्य के पुष्कर में ऐसा ही एक ऊंटों का मेला भी लगता है, इसे पुष्कर का मेला भी कहा जाता है. ऊंटों का यह मेला दुनिया भर में इतना प्रसिद्ध है कि, यहां भारत के सैलानियों के अलावा विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में आकर मेले का हिस्सा बनते हैं. 

 

नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सभ्यता

भारत एक ऐसा देश है जिसे विश्व भर में अपने धर्म और संस्कृति के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी एक और वजह है जिसके लिए भारत को दूसरे देशों से अलग माना जाता है. दरअसल उत्तर-पूर्व भारत में आज भी कई ऐसे आदिवासी रहते हैं जो पूरी दुनिया में कहीं किसी और देश में देखने को नहीं मिलेंगे. उत्तर-पूर्व भारत के ये लोग आज भी आदिवासियों तरह ही अपना पूरा जीवन व्यतित करतें हैं.

 

ये भी पढ़ें