Restricted Items At Dubai Airport: फ्लाइट में पहले सफर कर चुके हैं तो एयरपोर्ट से जुड़े नियम तो पता ही होंगे. दुनिया में लगभग सभी जगह फ्लाइट से सफर करने और एयरपोर्ट के नियम एक से होते हैं, लेकिन दुबई एयरपोर्ट (Dubai Airport) इन मामलों में काफी अलग है, क्योंकि ये दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक है. यहां फ्लाइट की सिक्योरिटी चेकिंग (Restricted Items At Dubai Airport) से जुड़े ऐसे कई नियम होते हैं, जो ये बताते हैं कि कैसे आप सही तरह से ट्रैवल कर सकते हैं. अगर आप दुबई जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले एक बार एयरलाइंस द्वारा बैन्ड चीजों की फेहरिस्त जरूर चेक कर लें, क्योंकि अनजाने में लोग ऐसी चीजें अपने साथ रख लेते हैं, जो उन्हें मुश्किल में डाल सकती हैं. 

 

आइए जानते हैं कि यहां कौन-कौन से नियमों को मानना जरूरी है...

 

1. कुछ ऐसे फूड आइटम्स हैं जिन्हें दुबई एयरपोर्ट पर लेकर नहीं जा सकते हैं. इन चीजों में हर्बल, तम्बाकू, खसखस, अफीम के बीज, पाउडर, पान के पत्ते, कुछ जड़ी-बूटियां शामिल है. इन चीजों को आप भूलकर भी एयरपोर्ट पर नहीं लेकर जाएं. इन चीजों को फ्लाइट में ले जाना कानूनन अपराध भी माना जाता है.

 

2. ऐसे बेकरी आइटम्स जिनमें अलसी के बीजों का इस्तेमाल किया गया हो, उन्हें भी आप दुबई एयरपोर्ट नहीं ले जा सकते. आप फ्लाइट में सील पैक कैन्ड फूड्स नहीं ले जा सकते हैं. इन्हें स्क्रीनिंग के दौरान रोक दिया जाएगा.

 

3. कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे- नॉन-स्पिलेबल बैटरी वाले पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैटरी, सैल आदि फ्लाइट में लेकर जाना बिल्कुल मना है. हालांकि, अगर आप कोई बैटरी साथ लेकर जा रहे हैं, वह IATA के प्रावधान A67 के तहत होना चाहिए. इस नियम के तहत 12 वोल्ट से अधिक वोल्टेज नहीं होना चाहिए. वहीं, अधिकतम 2 अतिरिक्त बैटरियां ले जाई जा सकती हैं.

 

4. आप अपने साथ सुई, ज्योमेट्री बॉक्स का कंपास या ब्यूटी किट में नेल कटर नहीं ले जा सकते हैं. आपका ये सामान चेक इन बैगेज में तो जा सकते हैं, लेकिन आप इन्हें अपने साथ कैरी नहीं कर सकते हैं. कपड़ों में लगी आपकी सेफ्टी पिन्स भी हटवा ली जाती हैं.

 

5. दुबई में अश्लील कपड़े पहनने पर पाबंदी हैं. आप रिवीलिंग कपड़े पहनकर नहीं जा सकते. वहीं, फ्लाइट के स्टाफ से तहजीब से बात करना जरूरी है.

 

ये भी पढ़ें