Travel Tips : सैर-सपाटा हर किसी को पसंद होता है. परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का एक अलग ही आनंद आता है. हालांकि, घूमने के लिए न ही वक्त का इंतजार करना चाहिए और न किसी के साथ का. अब तो विन्टर सीजन (Winter Season) की दस्तक भी हो चुकी है. सर्दियों का मौसम आते ही घूमने का ख्याल मन में तेजी से दौड़ने लगता है. इस मौसम का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है. अगर आप सर्दियों में ऐसी ही किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं तो सिक्किम से अच्छी जगह कोई नहीं है. वैसे तो सिक्किम (Sikkim) हर मौसम में देखे जाने लायक है लेकिन सर्दियों में कुछ अलग ही बात होती है. 

 

सिक्किम में झरने

यहां एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है बकथांग वाटरफॉल. इसकी सैर करना आपके लिए एक अलग ही अनुभव होगा. यह वाटरफॉल शोर-शराबे और भीड़-भाड़ से दूर है. यहां आप एकांत और शांति भरे वातावरण में सुकून के पलों को जी सकते हैं. रेटी चू नदी से निकलने वाले इस वॉटरफॉल के गिरते हुए पानी की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देती है. यह आवाज ही तो आपको अपना दिवाना बना लेती है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और खुद की तलाश में निकले हैं तो सिक्किम जाकर इस झरने को जरूर देखें. 

 

दर्रा घूमना होगा शानदार

अगर आप दर्रा घूमना चाहते हैं, तो सिक्किम में जेलेपला जा सकते हैं. ये आपके लिए एक अलग अनुभव होगा. ठंडी हवा यहां आपको कप कंपाएगी जरूर, लेकिन ये नजारे आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे. यह दर्रा तिब्बत के हिस्सों तक है और समुद्र तल से 14,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. 

 

त्सोमगो झील बेहद खूबसूरत

सिक्किम में मौजूद त्सोमगो झील बेहद सुंदर है. यह सिक्किम की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये झील हर किसी का मन मोह लेती है. सर्दियों में इस झील पर बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है. त्सोमगो झील की उंचाई सुमद्र तल से 12,400 फीट की है. इसे स्थानीय निवासी छांगू झील भी कहते हैं. यहां आपको वसंत में कई तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे. इसी तरह से आप नाथुला पास जा सकते हैं, लेकिन यहां जाने के लिए आपको पास लेना होगा. यानी यहां घूमने के लिए सैलानियों को परमिट लेनी होती है.

 

ये भी पढ़ें-