Holiday Now Pay Later: आजकल कई ट्रैवल कंपनियां महिलाओं के लिए खास स्कीम लेकर आ रही हैं. इन्हीं में से एक स्कीम है 'Holiday Now Pay Later'...सुनने में यह भले ही बड़ा लुभावना और अट्रैक्टिव लगता है लेकिन एक्सपर्ट्स इसे संभलकर लेने की सलाह देते हैं. दरअसल, यह एक ऐसी स्कीम है जिस पर बहुत ज्यादा ब्याज दर लगती है. इसका फायदा सिर्फ वहीं लड़कियां या महिलाएं उठा सकती हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है. अगर आप भी घूमने-फिरने की शौकीन हैं और अक्सर किसी ट्रिप पर निकल जाती हैं तो इस स्कीम को लेने से पहले यहां इसके फायदे और नुकसान जान लीजिए...

 

'हॉलीडे नाउ पे लेटर' स्कीम

1. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस स्कीम में मिलने वाला लोन अनसिक्योर्ड होता है. 

2. इस तरह के लोन की ब्याज दरें सालाना 20-30 परसेंट होती हैं. 

3. वीणा वर्ल्ड, थॉमस कुक, वांडर वुमनिया और केसरी टूर पर इस तरह के ऑफर चल रहे हैं.

4. कुछ टूर ऑपरेटरों ने फिनटेक कर्जदाताओं और NBFC के साथ टाई-अप कर ट्रैवल के लिए लोन दे रहे हैं. 

5. छुट्टियों के बाद 12 से 36 महीनों तक EMI का भुगतान कर सकती हैं.

 

'हॉलीडे नाउ पे लेटर' के लिए क्या करना होगा

1. अगर आपका क्रेडिट स्कोर शानदार है तो इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

2. सफर को टोटल खर्चे का 15-20 प्रतिशत आपको पे करना होगा. बाकी की रकम छुट्टियों से लौटने के बाद चुकानी होगी.

3. बचे अमाउंट का भुगतान अगर एक साथ करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा लेकिन EMI में पेमेंट के लिए ब्याज देना होगा.

 

हॉलीडे पैकेजेज को लेकर क्या सावधानियां रखनी चाहिए

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन स्कीम्स को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. उधार लेने से पहले पता होना चाहिए कि ये अलग-अलग तरह से पैकेजिंग कर पर्सनल लोन दे रहे हैं. ये लोन महंगे तो हैं कि असुरक्षित भी हैं. अगर किसी कारणवश आप बकाया राशि नहीं चुका पाते हैं तब तक लोन लेना मुश्कल होगा. अगर लोन मिल भी गया तो ब्याज दर ज्यादा हो सकती है.

 

हॉलीडे पैकेज में महिलाओं के लिए क्या खास है 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर वीणा वर्ल्ड की स्कीम देखें तो इसके अनुसार,  मार्च में महिलाओं के लिए स्पेशल टूर प्लान दिया जाएगा. इसमें अलग-अलग जगहों पर घूमने का खर्च और EMI शेयर किया गया है.

 

1. यूरोप टूर 8 दिन का खर्च 2 लाख होगा, जिसकी EMI 11,136 रुपए है.

2. अबू धाबी-दुबई में 7 दिन घूमने का खर्च 1.3 लाख, EMI 7,327 रुपए.

3. 9 दिन के ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए 3 लाख, EMI 16,704 रुपए.

4. केरल के 8 दिन के टूर के लिए 51,000 रुपए, EMI 2,992 रुपए.

5. असम और मेघालय के 8 दिनों के टूर का खर्चा 75,000 रुपए, EMI 4,285 रुपए.

 

टूर पैकेज में कौन-कौन से खर्चे शामिल हैं


  • फ्लाइट टिकट

  • ट्रांसपोर्ट

  • रहने की सुविधा

  • तीनों टाइम का खाना

  • एंट्री फीस के साथ किसी जगह की सैर

  • ड्राइवर-गाइड टिप्स

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • टूर मैनेजर की सर्विस

  • वीजा फीस 


 

ब्याज दर और टेन्योर

अगर कोई लड़की या महिला अकेले टूर करती है तो उसे अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा. ग्रुप टूर के तहत रूम पार्टनर की व्यवस्था होगी. इसके लिए ईएमआई 24 महीने के टेन्यॉर के लिए मिलेगी. इसकी ब्याज दर 30 परसेंट सालाना होगा. वीणा वर्ल्ड की तरह ही थॉमस कुक और यात्रा, मेक माई ट्रिप, Goibibo और easemytrip जैसे ऑनलाइन ट्रैवल ऑपरेटर भी EMI पर हॉलिडे पैकेज ऑफर कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :