Hong Kong Free Travel : अगर आप विदेश घूमना चाह रहे हैं और बजट आड़े हाथ आ रहा है तो आपके लिए हांगकांड (Hong Kong) छप्पड़फाड़ ऑफर लेकर आया है. विदेशी टूरिस्टों को लुभाने के लिए हांगकांग ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसा ऑफर दिया है कि विदेश टूर प्लान कर रहे पर्यटकों का मन झूम उठा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को हांगकांग के नेता जॉन ली ने एक प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उनका देश विदेशी सैलानियों, बिजनेसमैन और इनवेस्टर्स को बुलाने के लिए 5 लाख विदेशी पर्यटकों को फ्री फ्लाइट्स टिकट (Hong Kong Free Air Tickets) देने जा रहा है. 

 

हैलो, हॉन्ग कॉन्ग ! स्वागत को तैयार

हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने 'हैलो, हांगकांग' नाम से इस ऑफर की शुरुआत की है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड 5 लाख फ्री एयर टिकट देने जा रहा है. बोर्ड ने कहा, हांगकांग का लुत्फ उठाने के लिए मुफ्त हवाई टिकट और वॉउचर दिए जा रहे हैं. गर्मियों की शुरुआत में मार्च से इसका लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा 80,000 टिकटों के साथ सस्ते फ्लाइट्स टिकट भी दिए जाएंगे. 

 

इस तरह टिकट बुक करें

एयरपोर्ट अथॉरिटी हॉन्ग कॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रेड लैम टिन-फुक ने बताया कि मुफ्त टिकट हांगकांग एयरलाइंस कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific), एचके एक्सप्रेस (HK Express) और हांगकांग एयरलाइंस (Hong Kong Airlines) की तरफ से दिए जाएंगे. इसकी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

 

हांगकांग का पर्यटन विभाग प्रभावित

बता दें कि कोरोना के चलते हांगकांग का पर्यटन विभाग काफी प्रभावित हुआ है. पिछले साल 2022 में सिर्फ 6 लाख विदेशी पर्यटक ही हांगकांग आए. 2018 के मुकाबले यह एक प्रतिशत कम है. पिछले तीन साल में 130 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हांगकांग में अपने कार्यालय बंद किए हैं. हाल ही में 253 जापानी कंपनियों के एक सर्वे में में पता चला है कि गुणवत्ता वाले श्रमिकों को पानी हांगकांग की सबसे बडी़ चिंता थी. पिछले साल ही 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने हांगकांग से काम छोड़ा है. तब हांगकांग की अर्थव्यवस्था में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी.

 

ये भी पढ़ें