World No.1 Tourist Place : दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जहां की खूबसूरती हर किसी को अट्रैक्ट करती है. हर कोई वहां जाना चाहता है. हमारे देश में भी कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं. भारत से बाहर लोग पेरिस, बैंकॉक जैसी जगहें घूमने जाना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2023 में सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स कहां घूमने गए.  इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी हर साल उन देशों का डेटा जारी करती हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं. ये एजेंसियां पूरे साल टूरिस्ट्स का डेटा कलेक्ट करती हैं. ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की तरफ से जारी एक लिस्ट के मुताबिक, आइए जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा लोग कहां घूमने गए.


1. हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong)
इस लिस्ट में पहला नाम हॉन्ग कॉन्ग का है. इस साल सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए हॉन्गकॉन्ग को चुना. पिछले साल इस नंबर पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक थी लेकिन इस बार वह पीछे चली गई है. रिपोर्ट की माने तो करीब 26.6 मिलियन लोगों ने इस साल हॉन्ग कॉन्ग घूमने पहुंचे. ये शहर 2023 में दुनिया का सबसे अधिक ट्रैवल वाली जगह बन गया है. चमचमाता यह शहर ट्यूरिस्ट के बीच इतना फेमस है कि ट्रैवलिंग के ट्रैवलिंग के कई रिकॉर्ड भी टूटे.

Hong Kong में क्या खास है
1.  हॉन्ग कॉन्ग में डिज्नीलैंड सबसे फेमस प्लेस है.
2. विक्टोरिया पीक शहर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.
3. हैनान आइलैंड पर आपको बिग बुद्ध देखने को मिल जाएंगे.
4. मोंग कोक की बिजी सड़कें और मार्केट फेमस है.
5. सिम्फनी ऑफ़ लाइट्स का नजारा अलग ही आनंद देगा.
6.  हॉन्ग कॉन्ग में ऐतिहासिक संग्रहालय जैसी कई जगहें काफी फेमस हैं.

2. बैंकॉक (Bangkok)
इस साल की लिस्ट में बैंकॉक शहर दूसरे नंबर पर रहा है. बैंकॉक शहर दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा घूमने वाला शहरों में शुमार है. इस साल यहां 21.2 मिलियन लोग घूमने आए हैं. बता दें कि बैंकॉक पांच बार सबसे ज्यादा लोग आने वाला शहर है.

3. लंदन (London)
2023 में लंदन में करीब 19.2 मिलियन लोग घूमने आए हैं. ब्रिटेन की ये सिटी आम लोगों ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का भी पसंदीदा शहर बन चुका है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, साल 2025 तक यहां 25 मिलियन लोग घूमने आ सकते हैं.

4. सिंगापुर (Singapore)
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सिंगापुर है. सिंगापुर में 2023 में 16.6 मिलियन विदेशी मेहमान घूमने आए हैं. सिंगापुर में हर साल करीब 16 मिलियन लोग घूमने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें