Honeyemoon Destinations : प्रकृति से प्यार आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि जंगल सफारी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. नए कपल्स तो शादी के बाद हनीमून मनाने जंगलों वाले डेस्टिनेशंस को चुन रहे हैं. भारत पर्यटन 2022 के आंकड़ों के अनुसार, अब ज्यादातर लोग टूरिज्म के लिए प्रकृति के बीच जाना पसंद कर रहे हैं. यूथ की संख्या इनमें काफी ज्यादा है. वे शोरगुल से दूर हनीमून मनाने के लिए जंगलों का रूख कर रहे हैं.  आइए जानते हैं आखिर हनीमून के लिए क्यों जंगल बन रहे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन...
  

 

जिम कॉर्बेट आ रहा सबसे ज्यादा पसंद

जनवरी में शादी करने वाले ज्यादातर लोग रिश्ते की शुरुआत खूबसूरत यादों के साथ करना चाहते हैं. एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां शांति और सुकून हो. ताकि एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिता पाएं. इसलिए ज्यादातर लोग हनीमून के लिए जिम कॉर्बेट का प्लान बनाते हैं. जहां जाकर प्रदूषण, शोरगुल, हंगामा और भागदौड़ से बच जाते हैं.

 

जंगल सफारी का बढ़ रहा क्रेज

हनीमून की यादों को हमेशा सहेजने के लिए कपल्स ट्रेकिंग, एलीफेंट राइड, बोटिंग, जंगल सफारी और कई तरह की नेचुरल चीजों को एंजॉय करना पसंद करते हैं. शादी की बाद की थकान मिटाने और रिलैक्स रहने के लिए नेचर सबसे अच्छी जगह मानी जा रही है.

 

रेजॉर्ट और एंडवेंचर का लुत्फ

प्रकृति के बीच हर कोई अपना समय बिताना चाहता है. ऐसे में नए जीवन की शुरुआत प्रकृति के बीच करने का अलग ही आनंद होता है. नव विवाहित जोड़े जंगल रेजॉर्ट में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो इको-पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है. जंगल टूरिज्म में सबसे ज्यादा डिमांड युवाओं में काबिनी, दुधवा, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नागरहोल, सतपुड़ा और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की हो रही है. अब युवा हनीमून मनाने गोवा जैसी जगहें जाने की बजाय मध्यप्रदेश और जिम कॉर्बेट के जंगलों में जाना पसंद करते हैं.

 

सेलिब्रिटीज ने बनाया जंगल टूर को पसंदीदा

जंगल टूरिज्म को पॉपुलर करने में सबसे बड़ा योगदान सेलिब्रिटीज का है. पिछले दिनों अनुष्का और विराट कोहली ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें दोनों हाथ पकड़े जंगल में घूम रहे हैं. सारा अली खान का पुराना विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्पीति वैली में जंगल के बीच में टेंट में रुकी हुई थीं. इस दौरान उन्होंने चूल्हे पर मैगी भी बनाया था. हाल ही में सोनाली सहगल ने भी जंगल से अपनी तस्वीरें शेयर की, जिसमें नदी में नहाती नजर आ रही हैं.

 

ये भी पढ़ें