IRCTC Ladakh Tour Package : लद्दाख की खूबसूरती में कुछ वक्त बिताने का मन किसका नहीं होता है. हर कोई लद्दाख की सैर करना चाहता है, वहां की सुंदरता में खो जाना चाहता है. ऐसे में IRCTC आपकी मौज करा सकता है. लद्दाख के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. सिर्फ चार दिन की छुट्टी में आप पूरा लद्दाख (IRCTC Ladakh Tour Package) घूम सकते हैं. इसी महीने 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन-चार दिन की छुट्टियां पड़ने वाली हैं. इस दौरान आप ऑफिस से छुट्टी लेकर मौज और मस्ती कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स और यह भी बताते हैं कि आपके लिए यह बजट फ्रेंडली ट्रिप कैसे हो सकती है.

 

चार दिन की छुट्टी और घूम आइए लद्दाख

 

IRCTC टूर पैकेज का नाम- Thrilling Leh Ladakh With Zero Point

पैकेज कोड- NDH31

यात्रा की शुरुआत (बोर्डिंग पॉइंट)- दिल्ली

यात्रा का समय- 6 रातें 7 दिन

कहां-कहां घूमने का मौका - लेह, तुरतुक, नुब्रा, पैंगोंग और शाम वैली

कुल सीट- 10

यात्रा की तारीख- 31 अक्टूबर,2023 तक रोजाना

 

IRCTC लद्दाख टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

नॉन एसी गाड़ियों से टूरिस्ट प्लेस ले जाया जाएगा.

तीन रात लेह में, दो रात नुब् में और एक रात पैंगोंग में बिताने का मौका

रुकने, ब्रेकफास्ट और खाने की व्यवस्था

ट्रैवल इंश्योरेंस और इनर लाइन परमिट

 

IRCTC लद्दाख टूर पैकेज की कीमत कितनी है

सिंगल पर्सन का किराया- 24,500 रुपए

दो लोगों का खर्च- 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति

तीन लोगों के साथ जाने का खर्च- 19,400 रुपए प्रति व्यक्ति

5-11 साल बच्चों का किराया- बिना बेड बच्चों के लिए 13,700 रुपए, बेड के साथ 18,200 रुपए 

 

IRCTC लद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें

1. IRCTC के लद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग डायरेक्ट IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

2. IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल ऑफिस और लोकल ऑफिस से इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें