IRCTC Foreig Tour Package : अब विदेश जाने के सपने के बीच बजट की टेंशन नहीं होगी. फॉरेन घूमने जाने वालों के लिए शानदार मौका आया है. IRCTC दो देशों के लिए शानदार टूर पैकेज (IRCTC Foreign Tour Package) ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज में रहना, खाना, पीना और घूमना शामिला होता है. तो अगर आप भी विदेश जाकर अपनी छुट्टियां एंजॉय करना चाहते हैं तो बिना देर किए आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को बुक कर लें. यहां देखें डिटेल्स...

 

किन देशों में ले जाएगा  IRCTC

IRCTC अपने पैसेंजर्स को सिंगापुर और मलेशिया का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. इस पैकेज में दोनों ही खूबसूरत देश की सैर कराई जाएगी. सफर की शुरुआत 21 नवंबर, 2023 से नई दिल्ली से होगी. आईआरसीटीसी के इस फॉरेन टूर पैकेज का नाम Enchanting Singapore And Malaysia यानी NDO21 है.

 

सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज का खर्च

सिंगापुर और मलेशिया के टूर पैकेज में IRCTC टूरिस्ट्स को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ 6 रात और 7 दिन घूमने का भी मौका दे रहा है. अकेले इस ट्रिप पर निकलना चाहते हैं तो आपका खर्च 163,700 रुपए का आएगा. अगर दो लोग साथ सिंगापुर और मलेशिया ट्रिप पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति का खर्च 134,950 रुपए होगा. वहीं, अगर आपके साथ 5 साल या 11 साल का कोई बच्चा है तो किराया 118,950 रुपए हो जाएगा. 2 से 11 साल के बच्चों का किराया 103,100 रुपए होगा.

 

सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज की बुकिंग कहां से करें

अगर आप फ्रेंड्स या फैमिली या पार्टनर के साथ सिंगापुर और मलेशिया टूर पर निकला चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप 8287930747 और 8287930718 नंबर पर कॉल कर भी अपना पैकेज बुक करवा सकते हैं.

 

सिंगापुर-मलेशिया में घूमने की जगहें

सिंगापुर जाने पर आप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर द्वीपों की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा वुडलैंड्स सिंगापुर चिड़ियाघर, सिंगापुर फ्लायर, यूनिवर्सल स्टूडियो, चाइना टाउन, चांगी बीच, मरीना बे सैंड्स, बुकित तिमाह हिल और वुडलैंड्स आपके ट्रिप को शानदार बना सकते हैं. वहीं, अगर बात मलेशिया की हो तो यहां बट्टू गुफाएं, किनाबालु राष्ट्रीय उद्यान, पेनांग हिल, कुआलालंपुर, पेट्रोनास ट्विन टावर्स, पेरेंटियन द्वीप समूह, लैंगकॉवी, जेंटिंग हाइलैंड्स और कोटा किनाबालु घूमने के लिए काफी फेमस हैं.

 

यह भी पढ़ें