IRCTC International Tour Package: अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए धांसू टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप मिस्र (Egypt) की सैर कर पाएंगे. इस टूर पैकेज को लेने के बाद आपको कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट मिलेगी और फिर मुंबई से मिस्र की राजधानी काहिरा तक ले जाया जाएगा. 28 मार्च, 2023 से शुरू हो रही यात्रा 11 दिन और 10 रात की होगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की फुल डिटेल्स..

मिस्र टूर पैकेज की शुरुआत


28 मार्च को आपको कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई तक की फ्लाइट मिलेगी. यहां से काहिरा की कनेक्टिंग फ्लाइट बोर्ड करनी है और 29 मार्च को आप काहिरा पहुंच जाएंगे. जहां से आपको होटल ले जाया जाएगा. थोड़ी देर आराम करने के बाद आप पिरामिड्स में लाइट और साउंड शो को एंजॉय कर पाएंगे. इसके बाद वापस होटल आकर डिनर करेंगे और होटल में ही स्टे करेंगे.

30 मार्च को एलेक्जेंड्रिया की सैर


अगली सुबह 30 मार्च को ब्रेकफास्ट करने के बाद मिस्र के शहर एलेक्जेंड्रिया (Alexandria) की आपको सैर कराई जाएगी. इस दिन आप पोम्पेई के स्तंभ, लेक्जेंड्रिया की लाइब्रेरी, अल मोर्सी अबुल अब्बास मस्जिद को देख सकेंगे. शाम में वापस काहिरा लाया जाएगा और आप होटल में स्टे करेंगे. डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.

31 मार्च काहिरा के टूरिस्ट प्लेस घूमने का मौका


31 मार्च को आपको ब्रेकफास्ट के बाद काहिरा घुमाया जाएगा. आप मिस्र का संग्रहालय और खान एल खलीली बाजार टोडा तक घुम सकेंगे. काहिरा के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट देख सकेंगे. इसके साथ ही खुफु, खफरे और मेनकौर का पिरामिड भी देख पाएंगे. शाम को आसवान के लिए ट्रेन पकड़ना है और रातभर के सफर के बाद आसवान जा सकेंगे.

1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक का प्लान


अलगी सुबह 1 अप्रैल को आसवान के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घुमने का मौका मिलेगा. फिले का मंदिर, नील नदी में क्रूज की सैर आपको कराई जाएगी. तीन दिन तक आप इसी क्रूज पर रहेंगे और तमाम टूरिस्ट प्लेस जाएंगे. 2 अप्रैल को अलग-अलग मंदिर में दर्शन करेंगे. 5 अप्रैल तक आपको मिस्र की खूबसूरत जगहों की सैर कराई जाएगी. 6 अप्रैल को वापस आने की प्लाइट मिलेगी. 7 अप्रैल को मुंबई पहुंच जाएंगे. जहां से कोलकाता की फ्लाइट पकड़नी होगी.

टूर पैकेज का बजट


इस टूर पैकेज की बुकिंग का चार्ज 2,01,100 रुपए है. दो लोग एक साथ यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खर्च 1,75,000 प्रति व्यक्ति का आएगा. वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ जा रहे हैं तो 1,72,600 प्रति व्यक्ति देने होंगे. साथ में बच्चे हैं तो 1,34,000 का बजट खर्च होगा.

टूर पर जाने से पहले होनी चाहिए ये चीजें


डबल वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट

कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य

इस तरह बुकिंग कराएं


आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आप फोन नंबर 8595904074, 8595904072, 8595938067 और 8595904079 पर कॉल कर ले सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें