Mini India Facts: 'मिनी इंडिया' नाम से फेमस फिजी (Fiji) दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया का एक द्वीपीय देश है, जहां 37 प्रतिशत जनसंख्या भारतीय है. यहां ये एक-दो या चार साल से नहीं बल्कि सैकड़ों साल से रहते हैं. यहां की राजभाषा भी हिंदी (Hindi) है.  फिजी वन, खनिज और जलीय स्रोत से संपन्न राष्ट्र है.

 

प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के द्वीपों मे यह सबसे संपन्न देश माना जाता है. यहां पर्यटन और चीनी का निर्यात विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा सोर्स है. यह अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. आइए जानते हैं मिनी इंडिया फिजी की दिलचस्प बातें...

 

फिजी ऐसे बना 'मिनी इंडिया'

1874 की बात है, जब ब्रिटेन ने इस द्वीप को अपने नियंत्रण में ले लिया और यहां अपना एक उपनिवेश बनाया. बड़ी संख्या में भारतीय मजदूरों को ब्रिटिश यहां लेकर आते, उनके काम करवाते और पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट करवाते थे. ये मजदूर यहां गन्ने की खेतों में काम करने के लिए लाए जाते थे. अंग्रेज उन्हें लाने से पहले उनके सामने शर्त रखते थे कि पांच साल पूरा होने के बाद अगर वो जाना चाहें तो उन्हें भारत पहुंचा दिया जाएगा. ऐसे में ज्यादातर मजदूर वहीं काम करने लगे और फिर कभी भारत नहीं लौट सके. 1920 और 1930 के दशक में बड़ी संख्या में भारतीय अपनी मर्जी से यहां बस गए और यहीं रहने लगे. तभी से यह मिनी इंडिया कहा जाने लगा.

 

322 द्वीप से बना है फिजी द्वीपसमूह 

फिजी द्वीपसमूह कुल 322 द्वीपों से मिलकर बना है. 106 द्वीप ऐसे हैं, जहां लोग रहते हैं. दो प्रमुख द्वीप विती लेवु और वनुआ लेवु में ही 87 फीसदी के करीब आबादी निवास करती है. अधिकांश द्वीपों का निर्माण 15 करोड़ साल पहले ज्वालामुखी के फटने के कारण हुआ. आज भी कई द्वीप ऐसे हैं, जहां ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं. 

 

कई प्रसिद्ध हिंदू मंदिर

फिजी में भारतीयों की संख्या ज्यादा है इसलिए यहां कई प्रसिद्ध हिंदू मंदिर भी हैं. यहां का सबसे बड़ा मंदिर श्री शिव सुब्रमन्या हिंदू मंदिर है. जो कि नादी शहर में है. यहां भारत की तरह ही रामनवमी, दीपावली और होली जैसे फेस्टिवल मनाए जाते हैं. यहां के कई द्वीप घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत हैं. आप यहां ट्रैवल प्लान कर सकते हैं और यहां की खूबसूरती की अपनी आंखों और यादों में बसा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें