Dolhphin Destinations: डॉल्फिन नेशनल एक्वेटिक एनिमल की कैटेगरी में आता है. यह देखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही मिलनसार भी. इन्हें देखना काफी रोमांचक और दिलचस्प होता है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां इनकी संख्या ज्यादा है. जिनमें से कई प्रोटेक्‍टेड जोन में आते हैं. अगर आप समुद्र में डॉल्फिन (Dolphins) को करीब से देखना चाहते हैं तो आज ही ट्रिप प्लान कर लें. यहां आपको डॉल्फिन (Best Places To See Dolphins In India) को पास से देखने और एंजॉय करने का का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इन जगहों के बारें में..

 

गोवा

घूमने जाने की बात होती है तो गोवा का नाम सबसे पहले आता है. बीच, नाइट क्लब, नाइट लाइफ और खानपान के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि गोवा जाकर आप डॉल्फिन को करीब से देख सकते हैं. यहां सुबह-सुबह पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, मोरजिम बीच पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन को देखने काफी मजेदार होता है.

 

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसी जगहे हैं, जहां जाकर आप डॉल्फिन की रोमांचक कलाकारियां देख सकते हैं. मुंबई से करीब 227KM दूर दक्षिण में बसा दापोली ऐसी जगह हैं, जहां समुद्र की लहरों में डॉल्फिन जोड़ों की अठखेलियां देखने को मिलती हैं. मुरुद बीच, तारकरली बीच, कुरावदे बीच, दाभोल बंदरगाह पर भी यह नजारा देखने को मिलता है.

 

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप में आप वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां डॉल्फिन को करीब से देखने का मौका मिलता है. सुबह-शाम समुद्र की लहरों के साथ छलांग लगाते डॉल्फिन को देख आपको मजा आ जाएगा. लक्षद्वीप में यह नजारा अगत्ती आइसलैंड, कदमत आइसलैंड और बंगाराम आइसलैंड में भी देखने को मिलता है.

 

ओडिशा

ओडिशा भी आपको डॉल्फिन को करीब से देखने को मौका देता है. चिल्का लेक में डॉल्फिन को देखने देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं. इस जगह को डॉल्फिन का घर भी कहा जाता है. यहां कई प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ जानवरों और पौधों की विभिन्न लुप्तप्राय प्रजातियों का भी बसेरा है. सतपदा क्षेत्र डॉल्फिन के लिए ही फेमस है.

 

ये भी पढ़ें