Iwaya Giken Sapce Travel: क्या आप स्पेस में सफर करना चाहते हैं? पृथ्वी को बाहर से देखना चाहते हैं? अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको अभी अरबों रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, जल्द ही ये सब बदलने वाला है और स्पेस ट्रैवल सभी के लिए खुलने वाला है. दरअसल, जापान के एक स्टार्टअप इवाया गिकेन ने कमर्शियल स्पेस बैलून फ्लाइट को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके जरिए स्पेस का सफर सस्ता हो जाएगा. 


कंपनी के सीईओ कीसेकु इवाया ने बताया कि स्पेस ट्रैवल के लिए यात्रियों को अरबपित होने, ट्रेनिंग करने या रॉकेट उड़ाने की जानकारी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह लोगों के लिए सुरक्षित, किफायती और बेहतरीन है. हमारा मकसद स्पेस टूरिज्म सबके लिए अवेलेबल बनाना है.' उन्होंने कहा कि वह स्पेस को लोकतांत्रिक बनाना चाहते हैं, ताकि हर कोई अंतरिक्ष में जाकर वहां का लुत्फ उठा सके. 


कैसे होगा स्पेस ट्रैवल? 


जापान में मौजूद कंपनी स्पेस ट्रैवल के प्रोजेक्ट पर 2012 से काम कर रही है. इसने बताया कि दो सीटों के एयरटाइट केबिन और एक बैलून या कहें गुब्बारे को तैयार किया है. ये गुब्बारा 15 मील की ऊंचाई तक जा सकता है. इस ऊंचाई पर पहुंचने पर पृथ्वी के गोल आकार को आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि, यात्रियों को बाहरी अंतरिक्ष में जाने का मौका नहीं मिलेगा. 


इस गुब्बारे में बैठकर लोग सिर्फ समताप मंडल के मध्य तक पहुंच पाएंगे. ये ऊंचाई जेट विमान की उड़ान से अधिक ऊंची होगी और बाहरी अंतरिक्ष को यहां से आसानी से देखा जा सकेगा. ऐसे में इस गुब्बारे में बैठकर दो लोग आसानी से स्पेस ट्रैवल कर पाएंगे. लोगों को सिर्फ टिकट लेना होगा और इसमें बैठकर स्पेस का लुत्फ उठना होगा. 


कितना होगा टिकट? 


इवाया गिकेन ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए जापानी ट्रैवल एजेंसी जेटीबी कॉर्प्स के साथ हाथ मिलाया है. शुरुआत में एक स्पेस फ्लाइट की टिकट 24 मिलियन येन यानी लगभग 1.5 करोड़ रुपये होगी. लेकिन आगे चलकर इसे कुछ लाख रुपये तक कर दिया जाएगा. कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी फ्लाइट को लॉन्च करने वाली है.



ये भी पढ़ें: Travelling Therapy: लाइफ से हो चुके हैं बोर, तो 'ट्रैवलिंग थेरेपी' पर करें गौर, जानें इसके क्या हैं फायदे