Travel Tips: आप अपनी विदेश यात्रा के प्लान सिर्फ इसलिए टाल रहे हैं कि वहां का खर्च कैसे उठाएंगे. तो,  अपने प्लान सिर्फ एक बदलाव करें. बदलाव ये कि देश वो चुने जहां आप आराम से कम से कम पैसों में घूम आएं. ऐसे कई देश हैं जहां रुपये यानी कि देसी करंसी बहुत मजबूत है और उनकी करेंसी बहुत छोटी. ऐसे देशों को चुनकर आप विदेश यात्रा का सपना भी पूरा कर सकते हैं. और खर्चा भी होगा बहुत कम. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं ऐसे देश.

 

इंडोनेशिया

भारत का एक रुपया यानी कि इंडोनेशिया का 184.97 रुपया. अब आप समझ सकते हैं कि इस अंतर के साथ इंडोनेशिया की ट्रिप आपको कितनी सस्ती पड़ेगी. आप कम से कम खर्च में एक खूबसूरत देश का दीदार कर सकते हैं.

 

वियतनाम

वियतनाम के 288.01 डोंग मिलेंगे तब बनेगा भारत का एक रुपया. इस लिहाज से वियतनामी डिशेज, खूबसूरत जगह और नदियों वाला ये देश घूमना  काफी सस्ता पड़ सकता है.

 

कंबोडिया

भारत का एक रुपया यानी कि 49.99 कंबोडियाई रियाल. प्राचीन खंडहर और ढेरों रॉयल पैलेस देखने के लिए ये  जगह काफी मुफीद है और  खर्चा कितना कम होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं.

 

श्रीलंका

धर्म की दृष्टि से हो या खूबसूरती के लिहाज से रहा हो श्रीलंका भारत के कई लोगों की ट्रेवल लिस्ट में टॉप पर है. आप भी अगर श्रीलंका जाने का प्लान बना रहे हैं तो बजट की चिंता बिलकुल छोड़ दें. भारत का 1 रुपया श्रीलंका के 3.88 रुपये के बराबर है.

 

नेपाल 

नेपाल में पशुपतिनाथ का मशहूर मंदिर और हिमालय की खूबसूरत वादियों का दीदार करना बहुत आसान है. उतना ही आसान है नेपाल ट्रिप के लिए बजट प्लान करना. क्योंकि भारत का एक रुपया नेपाल के 1.61 रुपये के बराबर है.

 

पैराग्वे

भारत का एक रुपया, दक्षिण अमेरिका में बसे पैराग्वे  के 87.68 पैरागुएआन  गुआरानी के बराबर है. तो देर किस बात  की बर्फीली वादियो से घिरे खूबसूरत शहर का नजारा करने की तैयारी आसानी से कर डालिए.

 

यह भी पढ़ें