Best Road Trip Destinations In Monsoon: मानसून (Monsoon) का सीजन सबसे सुहावने मौसमों में से एक होता है. रिमझिम बारिश के साथ मौसम में सिर्फ 2 मूड बनते है. पहले मूड की बात करें तो घर में इस सुहावने मौसम में गरमागरम पकौड़ो के मजे लेना और दूसरा इस सुंदर मौसम में कहीं घूमने निकल जाना. बारिश के कारण तमाम डैम्स और वॉटरफाल्स खुल गए हैं.  ऐसे में रोडट्रिप्स भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है.


रिमझिम बारिश के साथ कार में सॉफ्ट म्यूजिक और एक लंबी ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं या बाइक से लंबी दूरी तय कर घूमना चाहते हैं तो हम रोड ट्रिप्स (Road Trip) के लिए जगह चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं. आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप रोड ट्रिप के लिए प्लान बना सकते हैं.


दिल्ली से ऋषिकेश


ऋषिकेश भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशनो में से एक है. यहां की सुंदरता की दीवानी पूरी दुनिया है. वहीं ये अपनी धार्मिक संस्कृति के कारण भी दुनियाभर में जाना जाता है. अगर आप बारिश के मौसम में किसी हिल स्टेशन पर रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सुंदर हरियाली से भरे 233 किलोमीटर का सफर आपकी जिंदगी के सबसे सुंदर अहसासों में से एक होगा.


लोनावाला


लोनावाला एक ऐसा डेस्टिनेशन है जिसके बारे में आपने पहले सुना ही होगा. अगर बारिश के मौसम में घूमने की बात निकलती है तो किसी भी मुंबईकर के दिमाग में सबसे पहले लोनावाला का ही नाम आता है. मानसून के समय लोनावाला की खूबसूरती देखती ही बनती है. पर्वत और वॉटरफॉल्स का कॉम्बिनेशन आपके सफर को बहुत यादगार बना सकता है.


दिल्ली से जयपुर


मानसून में रोड ट्रिप पर जाने का अगर प्लान है तो आप दिल्ली से जयपुर हाईवे का रुख कर सकते हैं. 268 किलोमीटर के सफर में रिमझिम बारिश आपके सफर में चार चांद लगा देगी. हरियाली से भरे दिल्ली से जयपुर हाईवे पर अगर आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो रास्ते में किसी भी ढाबे पर रूककर राजस्थानी खाने का आनंद लेना न भूलें.


मुंबई से गोवा


कॉलेज लाईफ में दोस्तो एक न एक बार तो गोवा जाने का प्लान तो बनाते ही हैं. वैसे गोवा के अलावा गोवा जाने वाला रास्ता भी बहुत सुंदर है. इसलिए अगर गोवा जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप से भी जा सकते है. 500 किलोमीटर की राईड और मुंबई- गोवा हाईवे के नजारे आपके सफर में बहुत अच्छी अच्छी यादें जोड़ते चले जायेंगे. 


दिल्ली से नैनीताल


नैनीताल वैसे तो सर्दियो के मौसम में एक प्राईम डेस्टिनेशन होता है. लेकिन अगर आप रोड ट्रिप्स का सोच रहे हैं तो यह अच्छी चाईस है. दिल्ली से ऐसे बहुत से रूटस हैं जो रोड ट्रिप्स के लिए परफेक्ट हैं. और यह रूट उन्हीं में से एक है.


30 साल की ही उम्र में चेहरे पर पड़ने लगी हैं झुर्रियां, तो आज़माएं ये आसान से टिप्स, जल्द मिलेगा फायदा


ये हैं 5 गजब के फायदे, जो सुबह जल्दी उठने से मिलते हैं