Paris Visa Requirements: जिंदगी में एक न एक बार तो जरूर हर किसी के मन में पेरिस जाने का ख्याल आता है. पेरिस भारतीय नागरिकों के लिए एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसको 'सिटी ऑफ लाइट' भी माना जाता है. अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति, कला और पकवानों के साथ-साथ पेरिस में घूमने के लिए काफी कुछ इंटरेस्टिंग है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शहर है. कई सालों से भारतीय नागरिकों के लिए भी ये एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस रहा है. पेरिस मेमोरेबल हॉलिडे की तलाश करने वालों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. हालांकि पेरिस जाने से पहले आपको वीज़ा से जुड़ीं जरूरी बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए.  


पेरिस जाने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आपको किस तरह के वीज़ा की जरूरत है. पेरिस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए कई तरह के वीज़ा उपलब्ध हैं, जिनमें टूरिस्ट वीज़ा, बिजनेस वीज़ा और स्टूडेंट वीज़ा शामिल हैं. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि आप अपनी यात्रा से कम से कम 60 दिन पहले वीज़ा के लिए अप्लाई करें. क्योंकि प्रोसेसिंग, वेरिफिकेशन में बहुत ज्यादा समय भी लग सकता है. पेरिस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए 'शेंगेन वीज़ा' सबसे कॉमन वीज़ा है. 


26 देशों में एंट्री की देता है इजाजत


यह वीजा आपको उन 26 देशों में एंट्री करने और रहने की इजाजत देता है, जो शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा हैं. इनमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और बाकी यूरोपीय देश शामिल हैं. शेंगेन वीज़ा के साथ आप 90 दिनों तक पेरिस में रह सकते हैं. यह एक 'शॉर्ट स्टे' वीज़ा होता है. आपको किस तरह का वीज़ा चाहिए, इस बात को तय कर लेने के बाद आपको भारत में फ्रांसीसी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में जरूरी दस्तावेज जमा करने की जरूरत होगी. 


एंट्री रिक्वायरमेंट को करना होगा पूरा 


हर तरह के वीज़ा के लिए अलग-अलग दस्तावेज़ों की जरूरत होती है. हालांकि आमतौर पर आपको पहचान पत्र, घर का प्रमाण, वित्तीय साधनों का प्रमाण और एक वैध पासपोर्ट देना होगा. एक बार जब आप जरूरी दस्तावेज जमा कर देंगे तो आपको अपने वीज़ा के वेरिफाई होने का इंतजार करना होगा. एक बार वीजा अप्रूव होने के बाद आप पेरिस में यात्रा करने के लिए जा सकेंगे. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि पेरिस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की जरूरतें समय-समय पर बदल सकती हैं. इसलिए घूमने की प्लानिंग करने से पहले अपने वीजा से जुड़ी बातों की जांच जरूर कर लें. बता दें कि वीजा फ्रांस में एंट्री की गारंटी नहीं देता है. आगमन पर भी आपको फ्रांसीसी अधिकारियों की एंट्री रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा.


ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन कम करने में कारगर है कॉफी, एक्सपर्ट ने गिनाए कई फायदे