साल 2020 अब खत्म होने वाला हैय इस साल दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी ने हर किसी की जिंदगी उथल-पथल कर दिया है.इसकी वजह से कई लोगों के काम रूक गए, किसी ने अपनों को खो दिया,तो किसी के ट्रेवल प्लान और विकेशन्स धरे के धरे रह गए.लेकिन अब ये साल खत्म होने वाला है ओर सभी बडी बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं.सभी को उम्मीद है कि आने वाला साल 2021 उनकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आएगा. इसलिए लोग हाथ फैलाकर 2021 का स्वागत कर रहे हैं. तो इसी खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2021 में होने वाले लंबे वीकेंड की लिस्ट. जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. और आप साल 2021 में हॉलीडे प्लान कर पाएंगे.

जनवरी 2021 में वीकेंड

1 जनवरी, शुक्रवार: न्यू ईयर 14 जनवरी, गुरूवार: मकर संक्रांति, पोंगल 26 जनवरी, मंगलवार: गणतंत्र दिवस

इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति वीरवार को है तो आप चाहे तो इसकी की छुट्टी मनाने के बाद 15 जनवरी शुक्रवार को छुट्टी लेकर लंबा वीकेंड प्लान कर सकते हैं.

फरवरी 2021 में वीकेंड:

16 फरवरी, मंगलवार: बसंत पंचमी

2021 की फरवरी में आपको कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं मिल रहा है. लेकिन आप 15 फरवरी सोमवार को छुट्टी लें, तो आपको लंबा वीकेंड मिल सकता है.

मार्च 2021 में वीकेंड:

11 मार्च, गुरूवार: महा शिवरात्री 29 मार्च, सोमवार: होली

आने वाले साल 2021 में होली सोमवार की है, इसका मतलब आप एक लंबा वीकेंड और 12 मार्च को एक दिन की छुट्टी लेकर इस वीकेंड का आनंद ले सकेंगे.

अप्रैल 2021 में वीकेंड:

2 अप्रैल, शुक्रवार: गुड फ्राइडे

2021 में अप्रैल में एक ही वीकेंड है. लेकिन देखा जाए तो  गुड़ी पड़वा 13 अप्रैल, मंगलवार को है, इसलिए आप सोमवार को एक दिन की छुट्टी लेते हैं, तो आप चार दिन के वीकेंड का आनंद ले सकते हैं.

मई 2021 में वीकेंड:

13मई,गुरूवार: ईदउल-फ़ित्र

2021 में 13 मई को ईद उल-फ़ित्र है,  इस महीने में आप शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं तो आप चार दिन के वीकेंड का मजा ले सकते हैं.

जुलाई 2021 में वीकेंड:

12जुलाई,सोमवार: रथयात्रा 20 जुलाई, मंगलवार: बकरीद

इस साल जुलाई में सिर्फ एक वीकेंड है. लेकिन आप 19 जुलाई को सोमवार के दिन छुट्टी लेते हैं तो आप वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.

अगस्त 2021 में वीकेंड:

30 अगस्त, सोमवार: जन्माष्टमी

अगस्त के अंत तक एक लंबा वीकेंड है, तो आप आराम से कही घूम कर आ सकते हैं.

सितंबर 2021 में वीकेंड:

10 सितंबर, शुक्रवार: गणेश चतुर्थी

अक्टूबर 2021 में वीकेंड:

15 अक्टूबर, शुक्रवार: दशहरा

नवंबर 2021 में वीकेंड:

19 नवंबर, शुक्रवार: गुरु नानक जयंती

साल 2021 में, धनतेरस 3 नवंबर यानि बुधवार को और दिवाली 4 नवंबर गुरुवार को होगी तो आफ 5 नवंबर यानी शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं, तो आपको एक लंबा वीकेंड मिल सकता है.

दिसंबर 2021 में वीकेंड:

इस साल क्रिसमस शनिवार को पड़ेगा, तो आप आऱाम से तीन दिन के वीकेंड का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABP News का नया लुक, देखिये और क्या है नया | मास्टर स्ट्रोक

कैसे खत्म होगा किसान आंदोलन, क्या मोदी सरकार लगा पाएगी किसान संगठन में सेंध?