कैसे खत्म होगा किसान आंदोलन, क्या मोदी सरकार लगा पाएगी किसान संगठन में सेंध?
एबीपी न्यूज़ | 16 Dec 2020 10:15 PM (IST)
किसान आंदोलन को शुरू हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई बातचीत लगातार फेल होती जा रही है और अब सरकार ने फिर से गेंद किसानों के पाले में डाल दी है. वहीं सरकार की कोशिश है कि वो कुछ संगठनों को अपनी बात से राजी कर ले और इस आंदोलन को खत्म किया जा सके. साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार को फिलहाल बातचीत की कोई जल्दबाजी नहीं है. ऐसे में इस आंदोलन की दशा और दिशा क्या हो सकती है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.