New Year 2024 : नया साल नई उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आता है. आने वाला साल 2024 जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए. इस कामना से बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ करते हैं. शास्त्रों में भी कहा गया है कि भगवान के दर्शन से अगर किसी शुभ काम की शुरुआत की जाए तो हर काम बन जाता है. इससे तरक्की और खुशहाली आती है. अगर आप भी नए साल (New Year 2024) में खास मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो इन 7 मंदिरों में दर्शन कर साल की शुरुआत कर सकते हैं...

 

वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple)

नए साल की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन से कर सकते हैं. इस दिन बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने जाते हैं. इसकी बुकिंग पहले से ही चलती रहती है. माना जाता है कि मां वैष्णो देवी के दर्शन से ही हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

 

सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबई

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर दुनियाभर में फेमस है. यहां हर समय भक्तों का आना जाना लगा रहता है. साल के पहले दिन यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है. मान्यता है कि बप्पा का दर्शन करने से भक्त खाली हाथ नहीं जाते हैं. दर्शन मात्र से ही गणपति भक्त के बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं.

 

महाकाल मंदिर, उज्जैन

महाकाल नगरी उज्जैन के राजाधिराज महाकाल हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से ही हर तरह के दुख दूर हो जाते हैं और खुशहाली आती है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने जाते हैं. हर दिन यहां की भस्म आरती देखने लायक होता है. बाबा महाकाल के दर्शन से खुशहाली और समृद्धि आती है.

 

काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत खास हो सकती है. बाबा भोलेनाथ की त्रिशूल पर बसी काशी में खुद महादेव निवास करते हैं. यहां की गंगा आरती दुनियाभर में मशहूर है. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने नए साल पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं.

 

बांके बिहारी मंदिर, मथुरा

श्रीकृष्ण जन्मस्थली मथुरा में बांकेबिहारी का मंदिर है. नए साल की खुशियां सेलिब्रेट करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां आने से ही उनकी हर तकलीफ समाप्त हो जाती है और कान्हा उनकी कामनाएं पूरी करते हैं. यहां आने वाला हर कोई श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है.

 

श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या

अयोध्या जाकर आप श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली सरयू नदी के किनारे है. यहां की सुबह औऱ शाम बेहद खास होती है. यहां आकर आप हनुमानगढ़ी के दर्शन भी कर सकते हैं.

 

तिरुपति बालाजी, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति बालाजी का मंदिर दुनिया में काफी मशहूर है. इस मंदिर में भगवान विष्णु Venkateswara अवतार में विराजमान हैं. यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में बालाजी भगवान के दर्शन से ही सारी मनोकामनाएं पूरी और कष्ट दूर हो जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें