New Year 2022 Travel Tips: कुछ ही घंटो बाद हम सभी नये साल का स्वागत करेंगे. ऐसे में चारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल (New Year 2022 Begins) हैं. सभी लोग नये साल के मौके पर या तो पार्टी का प्लान बना रहे हैं नहीं तो उसकी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें न्यू ईयर ईव (New Year's Eve 2021) मनाने के लिए अपने काम से ब्रेक नहीं मिला हैं. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं. आप साल 2022 के जनवरी महीना खत्म होने से पहले नार्थ ईस्ट इंडिया (North East India) को explore जरूर करें. बड़े शहर की भीड़भाड़ से दूर आपको प्रकृति की गोद में अलग ही सुकून फील होगा. तो चलिए हम आपको उन प्लेसेज के बारे में बताते हैं जिन्हें साल 2022 के जनवरी महीने के खत्म होने से पहले जरूर explore कर लें-


शिलॉन्ग (Shillong)
भारत के नार्थ ईस्ट (North East India) भाग के छोटे से राज्य मेघालय के सबसे खूबसूरत प्लेसेस में से एक हैं शिलॉन्ग. यहां आपको खूबसूरत पहाड़ियां और प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां आपको ऊंची-ऊंची घाटियां और बड़े-बड़े  देवदार के पेड़ भी देखने को मिलेंगे. बता दें कि शिलॉन्ग राज्य की राजधानी है. यहां आपको नैचुरल चीजों के साथ-साथ मार्डन चीजें भी देखने को मिलेगी.


काज़ीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)
असम (Assam) के गोवाहाटी (Guwahati) में आपको काज़ीरंगा नेशनल पार्क को आपको जनवरी के महीने में जरूर देखने जाना चाहिए. अगर आपको जनवरों से प्यार हैं तो यह जगह अपके लिए सबसे बेस्ट हैं. यहां आपको राइनो, हाथियों, बाघों, हिरन, गौर, सांभर, हॉग, हिरन आदि जैसे जानवर देखने को मिलेगा. यह गुवाहाटी से 200 किमी की दूरी पर स्थित है. यह नार्थ ईस्ट में घूमने के प्रमुख स्थानों में से एक हैं.  


ये भी पढ़ें: Welcome 2022: न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं कमाल, स्किन टोन के अनुसार लगाएं हाइलाइटर


चेरापूंजी
चेरापूंजी (Cherrapunji‎) हिमालय के किनारे में बसा हुआ है. यह बांग्लादेश के निचले मौदानों को टच करता हैं. यहां सल भर बारिश होती रहती हैं. यहां आपको नोहकालीकाई झरना देखने को मिलेगा. इस स्थान से आप बांग्लादेश भी देख सकते हैं. यहां से  डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज बहुत करीब है. यहां का ब्रिज यहां की खूबसूरती का मुख्य कारण है.


ये भी पढ़ें: Welcome 2022: इस न्यू ईयर खुद से करें ये 5 रेज़ोल्यूशन, जिंदगी में मिलेगी खुशी और कामयाबी


जीरो वैली
भारत के खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में जीरो वैली देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. यह विश्व विरासत स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां अपातानी जनजाति पाई जाती है. यहां पर आप outdoor कैपिंग का मजा लें सकते हैं. इसके साथ ही आप वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Wildlife Sanctuary) भी देख सकते हैं. यहां आपको सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन करने को भी मिलेगा. यहां भगवान भोलेनाथ का शिव लिंग मौजूद है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.