Planning for Nainital Travel :सर्दियों का सीज़न शुरू हो गया है. इन सर्दियों में ज्यादातर लोग अपनी हेक्टिक लाइफ से ब्रेक लेकर कहीं घूमने निकलते हैं. अगर आप भी इन सर्दियों में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल जाइए. पहाड़ो में बसा नैनीताल सर्दियों में देखने लायक होता हैं. इसकी खास बात है कि यह मैदान और पहाड़ों के बिल्कुल बीच में स्थित है. एक तरफ मैदानों की एक पूरी पगडंडी और दूसरी तरफ राजसी हिमालय देखा जा सकता है. तालाबों से घिरे होने रहने के कारण इसे लेक ड्रिस्ट्रिक्ट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. आपकी आसानी के लिए आपको नैनीताल जाने के लिए कुछ टिप्स देते हैं. यह टिप्स नैनीताल की ट्रिप में आपकी मदद करेंगे.

 

नैनीताल के फेमस पर्यटन स्थल

 

नैनी झील - नैनीताल के मध्य में स्थित यह ​कुमाऊं क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध झील है. यह एक वर्धमान आकार की झील है. यहां पर थोड़ी देर भी बैठेंगे तो आपको मन की शांति मिलेगी.

 

भीमताल - यह नैनीताल की सभी झीलों में सबसे बड़ी झील है.  इस झील में आग बोटिंग करने के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. इस झील के किनारे आराम से आप टहलने जा सकते हैं.

 

स्नो व्यू पॉइंट - यह नैनीताल का सबसे ठंडा और सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है. नंदा देवी और त्रिशूल जैसी बर्फ से ढकी चोटियों के मनमोहक दृश्य का आनंद लें.

 

नैनीताल में करने के लिए चीजें

 

घुड़सवारी - कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां पर आप घुड़सवारी कर सकते हैं. यहाँ के फेमस स्नो व्यू पॉइंट और नैनी झील की यात्रा के लिए आप एक घोड़ा भी किराए पर ले सकते हैं. रास्ते में शानदार हिमालय और खूबसूरत नजारों के साथ सफर का लुत्फ़ उठाएं.

 

ट्रेकिंग - नेचुरल एडवेंचर करना चाहते हैं तो यहां कि पहाड़ियों पर ट्रेकिंग करें.  ट्रेकिंग के लिए नैनीताल प्रसिद्ध क्षेत्र हैं. यहां पर ट्रेकिंग के लिए कुंजखरक ट्रेक, कैंची ट्रेक और स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक सबसे बेस्ट ट्रेक हैं.

 

नैनीताल कैसे पहुंचे?

हवाई जहाज से - पंत नगर हवाई अड्डा नैनीताल का निकटतम हवाई अड्डा है. आपको अपनी बुकिंग आसानी से मिल जाएगी क्योंकि यह देश का सबसे कम व्यस्त हवाई अड्डा है.

 

रेल - काठगोदाम नैनीताल का निकटतम रेलवे स्टेशन है और नई दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. काठगोदाम से नैनीताल तक पहुँचने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. काठगोदाम से नैनीताल पहुंचने के लिए, आप 650-900 रुपये के आसपास एक निजी कैब चार्ज कर सकते हैं.

 

बॉय रोड- दिल्ली-एनसीआर समेत सभी प्रमुख शहरों से आप आसानी से नैनीताल पहुंच सकते हैं. नैनीताल की सड़कें अच्छी और सर्विस्ड हैं.

 

ये भी पढ़ें -