मसूरी को हिल्ज की रानी कहा जाता है. लोगों को ये जगहें बहुत पसंद आती है. उत्तराखंड की इस हिल स्टेशन को दुनिया भर से पर्यटक देखने आते हैं. दिल्ली से बहुत सारे पर्यटक मसूरी आते हैं और यहां का आनंद लेते हैं. देहरादून के करीब होने के कारण मसूरी पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन यहां हम आपको मसूरी से ज्यादा सुंदर दो हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में स्थित हैं. ये दोनों हिल स्टेशन भी उत्तराखंड में हैं और पर्यटक उनकी सुंदरता में मोहित हो जाते हैं. ये हिल स्टेशन पिथौरागढ़ और बिनसर हैं.


पिथौरागढ़ 


पिथौरागढ़ हिल स्टेशन को कुमाऊं का गर्व कहा जाता है. यह हिल स्टेशन बहुत सुंदर है और इसकी सुंदरता को देखकर आप कहेंगे कि यह मसूरी से अधिक सुंदर है. पिथोरागढ़ में पर्यटक बहुत सारे स्थानों को देख सकते हैं. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 2010 मीटर की ऊंचाई पर है. पर्यटक यहां से नंदा देवी, नंदा कोट और पंचाचूली के पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं. ये हिमशिखरीय समृद्धि बहुत सुंदर हैं. पंचाचूली नाम इसलिए मिला क्योंकि पांच शिखरों की वजह से. पिथोरागढ़ जिले में बेरीनाग जा सकते हैं. यह एक छोटा हिल गांव है. पिथोरागढ़ जिले में गंगोलिहाट भी जा सकते हैं. यह स्थान हाट कालिका मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां मां काली का एक बहुत प्राचीन मंदिर है. यह सिद्धपीठ आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था. पिथौरागढ़ में मुंसियारी भी जा सकते हैं.


बिनसर हिल स्टेशन 


उत्तराखंड का बिनसर हिल स्टेशन अल्मोड़ा जिले में है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता आपके दिल को जीत लेगी. यह हिल स्टेशन प्राकृतिक गोद में स्थित है और बहुत शांतिपूर्ण है. आप यहां बहुत सारे स्थान देख सकते हैं. यहां, घने देवदार जंगलों के बीच है. यहां बिनसर महादेव का पवित्र मंदिर है. जो अपने पावनता और आध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. बिनसर में आप कसर देवी, जीरो प्वाइंट और वन्यजीव अभयारण्य भी देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें : हनीमून के लिए बेस्ट हैं ये कम भीड़-भाड़ वाली जगहें, पहुंचना भी है बेहद आसान