शिमला, मनाली, मुन्नार, ऊटी चाहे गर्मी हो या सर्दी, इन जगहों पर हमेशा लोगों का भीड़ रहती है. जिसके कारण कई बार हम यहां पर ठीक से आनंद नहीं ले पाते, इसलिए अगर आप भी कहीं ठडी जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको महाराष्ट्र की अच्छी जगहों के बार में बताएंगे. 


महाबलेश्वर 


इस लिस्ट में महाबलेश्वर पहले नंबर पर है जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं. यह स्थान बरसात के दौरान स्वर्ग की तरह दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस स्थान को केवल मानसून के दौरान ही देखा जा सकता है. आप यहां कभी भी आने का प्लान बना सकते हैं.


लवासा 


लवासा भी एक अच्छा विकल्प है यहां पहुंचने के लिए आपको पुणे से लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. इस स्थान पर आने से आपको विदेश में होने का अहसास होगा. इसकी संरचना इटली के काफी समान है, लेकिन यहां आप अपने बजट के अंदर सभी रहने और खाने की व्यवस्था कर सकते हैं. 


रत्नागिरी 


रत्नागिरी महाराष्ट्र में एक शानदार हिल स्टेशन है, जहां आप अपने साथी के साथ अपनी हर पल को यादगार बना सकते हैं. यहां आप बजट में हर कुछ प्लान कर सकते हैं. यहां के घने जंगल और झरने इस स्थान की सुंदरता को बढ़ाते हैं. आपको यह स्थान बहुत पसंद आएगा.


लोनावला


लोनावला महाराष्ट्र का एक बहुत ही लोकप्रिय वीकेंड गेटवे है. लंबे वीकेंड्स हो सामान्य छुट्टियां हमेशा यहां पूरा भीड़ इकट्ठा हो जाता है. लोनावला समुद्र स्तर से 624 मीटर की ऊचांई पर है. यहां भी अधिकांश महीनों के लिए मौसम सुहावना रहता है. यह एक बहुत बढ़िया स्थान है. आप अपने साथी के साथ ट्रेकिंग, हाइकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं और झील के किनारे बैठकर गुणवत्ता समय भी बिता सकते हैं.


ये भी पढ़ें : IRCTC लाया अमृतसर का खास पैकेज, मात्र इतना ही आएगा खर्च