Andaman Nicobar Trip: आईआरसीटीसी (IRCTC) हमेशा अपने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लॉन्च करता है. आईआरसीटीसी हमेशा बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आता है, ताकि सभी वर्ग के लोग इनका लाभ ले सके और इनके जरिए कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का सपना पूरा कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोग धार्मिक स्थलों को देख सके. इसी क्रम में आईआरसीटीसी इस बार अंडमान निकोबार घूमने के लिए टूर पैकेज लेकर आया है.

 

कई लोग अंडमान निकोबार घूमने की चाहत रखते हैं, लेकिन कई बार कभी आर्थिक परिस्थिति इसकी इजाजत नहीं देती या टूर प्लानिंग से बचने के कारण लोग योजना ही नहीं बना पाते. ऐसे में IRCTC के इस बेहतरीन टूर पैकेज के जरिए अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar Trip) घूमने का आपका सपना पूरा हो सकता है. जानें क्या-क्या है इस टूर पैकेज में...

 

यहां घूमने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन टूर पैकेज नाम 'Mesmerizing Andaman' है. इसकी शुरुआत 'देखो अपना देश' और 75वें आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हुई है. इस पैकेज के तहत पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और बाराटॉन्ग द्वीप जैसी ई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. 

 

पैकेज डिटेल

इस टूर पैकेज के तहत आप पूरे 5 दिन/6 नाइट्स अंडमान और निकोबार घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. लखनऊ से 4 नवंबर, 16 दिसंबर 2022, 5 जनवरी और 23 मार्च 2023 को अंडमान के लिए फ्लाइट है. 

 

ये मिलेगी फैसिलिटी

इस टूर पैकेज के तहत ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का इंतजाम आईआरसीटीसी की तरफ से किया जाएगा. अंडमान घूमने के लिए बस और ठहरने के लिए होटल की भी सुविधा है. 

 

कितना है पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी के पैकेज के तहत एक व्यक्ति के लिए 72,280 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 2 व्यक्तियों के लिए 57,840 रुपये और 3 व्यक्तियों के लिए सिर्फ 55,870 रुपये देंगे होंगे. बच्चों को भी साथ में लेकर जाना चाहते हैं तो उनका किराया अलग से देना होगा.

 

पूरी डिटेल के लिए इन नंबर्स पर करें संपर्क 

इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप इन मोबाइल नंबर्स पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं. मोबाइल नंबर- 8287930908, 8287930909

 

ये भी पढ़ें