भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न पर्यटन पैकेज प्रदान किए जाते हैं. इन पैकेजों के माध्यम से आप आसानी से देशभर और विदेश में यात्रा कर सकते हैं. इन यात्रा के लिए सभी तैयारियां केवल भारतीय रेलवे ही करता है. लेकिन ये पैकेज भारत के विभिन्न स्थानों से शुरू हो रहे हैं. इस तरह की स्थिति में यात्री कों इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाना पड़ता है, लेकिन यदि आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कई विशेष पैकेज शुरू किए हैं, आपको इन पैकेज के माध्यम से यात्रा के लिए अब और किसी जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी.


आपको कहां जाने का अवसर मिलेगा 


इस पैकेज के माध्यम से आपको अयोध्या, भद्राचलम, बक्सर, चित्रकूट, हंपी, जानकपुर, नागपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी और वाराणसी जाने का अवसर मिलेगा.


यात्रा का समय 


यह पैकेज 5 मार्च 2024 को दिल्ली से शुरू हो रहा है. इस पैकेज की कुल यात्रा का समय 17 रात्रि और 18 दिन है.


पैकेज की कीमत 


IRCTC के पैकेज में आपको 2 क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा. पहला कंफर्ट क्लास (Comfort Class) और दूसरा सुपीरियर क्लास (Superior Class). इन दोनों ही क्लास के किराए में अंतर है. कंफर्ट क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 68,980 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 59,980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 53,985 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. सुपीरियर क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 82,780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 71,980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 64,785 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. 


ये भी पढ़ें : गोवा के ये बीचेस नहीं हैं जन्नत से कम, जल्द ही बनाएं पार्टनर संग यहां जाने का प्लान