IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी एक बार फिर ट्रैवल के शौकिनों के लिए नया टूर पैकेज लाया है. इस बार IRCTC विदेश की यात्रा भी करवाने जा रहा है. इस पैकेज का नाम है थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर एक्स कोलकाता. इस पैकेज में बेहद ही कम कीमत में थाईलैंड (Thailand) की यात्रा कर सकते हैं. यह टूर 21 जनवरी 2023 से शुरू होगा. इसके लिए कोलकाता से सीधी फ्लाइट मिलेगी. इस पैकेज में पहले आपको बैंकॉक (Bangkok) और फिर वहां से पटाया (Pattaya) की सैर कराई जाएगी.

 

क्या है टूर पैकेज

नए साल की शुरुआत विदेश से करना शानदार विकल्प हो सकता है. अगर यह सपना है तो IRCTC आपके इस सपने को पूरा करने जा रहा है. आईआरसीटीसी एक एयर टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज में 5 रात और 6 दिन थाईलैंड की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपको थाईलैंड की बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. होटल, फ्लाइट टिकट जैसी कई सुविधाएं भी आईआरसीटीसी की तरफ से मिल रही है. यह ट्रिप पॉकेट बजट में पूरा हो जाएगा. इसलिए बजट की चिंता करने की भी जरुरत नहीं है.

 

पैकेज का खर्च

इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो सोलो ट्रिप का कुल खर्च 54,350 रुपए आएगा. वहीं, अगर साथ में कोई है यानी कि कपल के लिए प्रति व्यक्ति किराया 46,100 रुपए पड़ेगा. जबकि अगर तीन लोग एक साथ ट्रिप पर निकल रहे हैं तो प्रति व्यक्ति चार्ज 46,100 रुपए है.

 

टूर पैकेज डिटेल्स

घूमने की जगह- बैंकॉक और पटाया

ट्रैवल डेट- 21 से 26 जनवरी, 2023

टूर का समय- 6 दिन/5 रात

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

बोर्डिंग पॉइंट- कोलकाता

 

ये भी पढ़ें