Christmas 2022 Celebration: क्रिसमस का त्योहार ढेर सारी खुशियां, मिठाईयां, चॉकलेट, मौज-मस्ती और छुट्टियां लेकर आता है. ऐसे में क्रिसमस की छुट्टियों पर बच्चों को घूमने का भी बहुत मन होता है और पेरेंट्स भी अपने बच्चे को जगह-जगह घुमाने ले जाते हैं. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर अगर आप दिल्ली के आसपास कुछ अच्छा तलाश रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे चर्च जहां पर आप जा सकते हैं. यहां क्रिसमस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और क्रिसमस की रौनक देखते ही बनती है.

 

सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च

सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च दिल्ली शहर का सबसे प्रसिद्ध चर्च है. यहां ईस्टर और क्रिसमस घूमने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि यहां क्रिसमस पर कई प्रमुख समारोह आयोजित किए जाते हैं. 

 

सेंट जेम्स चर्च

पहले स्किमर चर्च के रूप में जाना जाने वाला, सेंट जेम्स चर्च को दिल्ली का सबसे पुराना पूजा करने वाला चर्च माना जाता है. यह कर्नल जेम्स स्किनर ने शुरू किया गया था, जिनके नाम पर इसका नाम रखा गया था. यह कश्मीरी गेट क्षेत्र में स्थित है. इस चर्च में 1931 में भारत के वायसराय, 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और 1995 में कैंटरबरी के आर्कबिशप सहित कई लोग चुके हैं.

 

सेंट थॉमस चर्च

क्रिसमस पर घूमने के लिए सेंट थॉमस चर्च भी एक लोकप्रिय चर्च है. सेंट थॉमस चर्च का निर्माण 1972 में किया गया था और तब से यह भक्तों की भीड़ को आकर्षित कर रहा है. इमारत का डिजाइन मुगल संरचनाओं से लिया गया है जो इसे अन्य चर्चों से अलग बनाता है. ये आर के पुरम में स्थित है.

 

सेंट ल्यूक चर्च

डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में बना सेंट ल्यूक चर्च भी एक शानदार जगह है, जहां क्रिसमस पर खूब सारी लाइट्स और डेकोरेशन किया जाता है और कई सारे कार्यक्रम भी होते हैं. यदि आप मध्य दक्षिण दिल्ली में रहते हैं या इस क्षेत्र के आसपास यात्रा कर रहे हैं, तो कुछ समय निकालें और यहां जरूर आएं.

 

ये भी पढ़ें