Cheap Ticket Booking Tips: अगर आप भी हमेशा ट्रेवल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, कोविड के बाद से ही ट्रेवलिंग काफी महंगी हो गई है. चाहे वह प्लेन का टिकट हो या फिर ट्रेन का. पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप बड़े ही सस्से दाम में टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. जी हां, आइए जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक. अगर आपको प्लेन की टिकट में डिस्काउंट चाहिए तो बुकिंग के समय कुछ हैक्स आपकी मदद करेंगे.
प्राइवेट ब्राउजरआपने देखा होगा कि अपने वेब ब्राउजर में कई बार सर्च करने के बाद प्लेन टिकट की कीमतें बदल जाती हैं. ध्यान दें कि यह आपके ब्राउजर कुकीज के कारण तो नहीं हो रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप सर्च करते हैं, तो आपको प्लेन रूट को बार बार देखा जाता है, जिससे टिकट में इजाफा सबसे पहले आता है.
कुकीज हिस्ट्री को करें क्लियरआपके ब्राउजर में कुकीज के आधार पर प्लेन टिकट की कीमतों में उता चढ़ाव होता है. कुकीज आपकी सर्च हिस्ट्री की हाल की जानकरी जमा करती है, जिसका इस्तेमाल सर्च इंजन या एयरलाइंस वेबसाइट अपने फायदे के हिसाब करती हैं. अगली बार जब आप टिकट सर्च करें तो हर बार कुकीज हिस्ट्री को क्लियर करते रहें.
नाॅन रिफंडेबल का करें चुनावआप सोच रहे होंगे की हम यह क्या बता रहे हैं पर आमतौर पर नाॅन रिफंडेबल टिकट रिफंडेबल टिकट की तुलना में सस्ती होती है. इसके साथ ही आप निश्चत हैं अपनी डेट जर्नी को लेकर तो आप राउंड टिकट ही लें यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.
लाॅयल्टी प्वाइंटइसके तहत हर बार जब कोई यात्री किसी विशेष एयरलाइन को चुनता है तो उसके खाते में लाॅयल्टी प्वाइंट जुड़ जाता है. फिर आप इन प्वांइट को जमा करके उन्हें टिकट बुक करने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Weight Loss Tips: वजन पर पाना है काबू, तो आज ही इन चीजों को लाएं घर