Travelling Tips: राखी के बाद आने वाला वीकेंड के बारे में सोचकर ही लगभग हर किसी के चेहरे पर खुशी लाने वाली है. एक साथ 3 छुट्टी का मौका बहुत ही कम मिलता है. ऐसे में अगर आप बाहर न जाकर दिल्ली में ही घूलना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन है. खासतौर पर दोस्तों और यारों के साथ दिल्ली के गलियारों में घूमने का मजा कुछ अलग सा है. आज हम आपको इस लेख में दिल्ली के कुछ ऐसे खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप अपने दोस्तों और यारों के साथ जमकर मजा कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के खास जगहों के बारे में-


नार्थ दिल्ली में स्थित एडवेंचर आइलैंड 


अगर आपको एडवेंचर में मजा आता है, तो दिल्ली के नॉर्थ में स्थिति  एडवेंचर आइलैंड जरूर जाएं. यहां आपका वीकेंड काफी रोमांचक हो सकता है. यह दोस्तों के साथ घूमने और मस्ती करने का शानदार अड्डा है. यहां की बड़ी-बड़ी राइड्स आपके मन को खुश कर सकती है. वहीं, वीकेंड को थोड़ा खास और अलग बना सकती है. 


मजनू का टीला


दोस्तों के साथ घूमने के लिए आप मजनू का टीला जा सकते हैं. यह एक तिब्बती बाजार और कॉलोनी है, जो दिल्ली में नार्थ कैम्पस के पास स्थित है. इसे दिल्ली के लिटिल तिब्बत के रूप में जाना जाता है. यहां आपको कई ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जो आपके वीकेंड को खास बना सकती हैं. 


नार्थ दिल्ली का स्प्लैश वाटर पार्क


वॉटर पार्क में जाने के शौकीन हैं तो दिल्ली के नॉर्थ में स्थित स्प्लैश वाटर पार्क जरूर जाएं. यहां न सिर्फ  दिल्ली बल्कि सोनीपत, पानीपत और मुरथल से भी लोग आते हैं. यहां आपको कई तरह के एडवेंचर आकर्षित कर सकते हैं. फैमिली और दोस्तों के साथ स्पलैश वाटर पार्क पिकनिक के लिए काफी  अच्छा और बेहतर प्लेस हो सकता है. 


इसे भी पढ़ें -


Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर बहनें भाइयों को अवश्य सुनाएं ये कथा, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है ये कथा