हर किसी का मन विदेश घूमने का होता है, लेकिन बजट की वजह से मन मारना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे फॉरेन डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आप शिमला-गोवा के खर्च में ही घूमकर आ सकते हैं. इसके अलावा आपको वहां भारत जैसा ही कल्चर मिलेगा, जिससे कोई दिक्कत भी नहीं होगी. आइए आपको इस डेस्टिनेशन से रूबरू कराते हैं.



इस देश की कर सकते हैं सैर
इस फॉरेन डेस्टिनेशन का नाम श्रीलंका है. यहां आपको खूबसूरत बीच देखने को मिलते हैं. इसके अलावा चाय के खूबसूरत बागान मन मोहने के लिए काफी हैं. वहीं, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ सफारी और कुदरती नजारे भी मौजूद हैं, जो आपके ट्रिप को शानदार बना सकते हैं.

श्रीलंका में कहां क्या घूमें?
श्रीलंका में कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. इनके नाम भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मटाला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रतमलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जाफना इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बट्टीकलोआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. आप श्रीलंका के दांबुला में हेरिटेज साइट सिगिरिया रॉक घूम सकते हैं, जो सनराइज व्यू के लिए मशहूर है. इसके अलावा पिडुरंगला रॉक, स्वर्ण मंदिर, गुफा मंदिर घूम सकते हैं. अगर कैंडी में घूमने का प्लान है तो पिनावाला हाथी अनाथालय, कैंडी झील, टूथ रेलिक टेंपल, बहिरवाकंद विहार जा सकते हैं.


यहां देखने को मिलेंगे कई नजारें
श्रीलंका गए हैं और एला की ट्रेन यात्रा नहीं की तो समझिए बहुत कुछ मिस कर दिया है. इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्राओं में रखा गया है. इस सफर में आपको सेंट क्लेयर के झरने समेत कई नेचुरल नजारे देखने को मिलते हैं. इसके अलावा लिटिल एडम की चोटी से सनसेट का नजारा ताउम्र याद करने लायक है. बीच की तरफ जाना है तो मिहिरपेन्ना बीच और दलावेला बीच काफी खूबसूरत हैं. दलावेला बीच पर तो आपको छोटे-छोटे कछुए भी नजर आएंगे, जो मन मोह लेते हैं.

कितने रुपये हो सकते हैं खर्च?
अगर आप श्रीलंका जा रहे हैं और बजट होटल चुनते हैं और लोकल ट्रांसपोर्ट को प्रेफरेंस देते हैं तो महज 18 हजार रुपये में 8 दिन का टूर प्लान कर सकते हैं. इसमें फ्लाइट का किराया नहीं जोड़ा गया है. दिल्ली से कोलंबो तक फ्लाइट का किराया करीब 10 से 12 हजार रुपये है. अगर आप कुछ दिन पहले फ्लाइट बुक कराते हैं तो यह आपको करीब 9 हजार रुपये में मिल सकती है. बता दें कि भारत के एक रुपये की कीमत श्रीलंका में 2.53 श्रीलंकन रुपये के बराबर है.

श्रीलंका घूमने के लिए सबसे बेहतरीन वक्त कौन-सा?
अगर आप श्रीलंका घूमने जाना चाहते हैं तो दिसंबर से मार्च का वक्त सबसे बेहतर होता है. इसके अलावा मॉनसून के महीनों में भी श्रीलंका जा सकते हैं. हालांकि, गर्मियों के दौरान यहां जाने से बचना चाहिए, क्योंकि मौसम आपको परेशान कर सकता है. बता दें कि श्रीलंका का ट्रांसपोर्टेशन काफी हद तक भारत जैसा ही है, जिससे वहां घूमने में आसानी होती है.


ये भी पढ़ें: 
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?