Bathroom Cleaning : घर की साफ-सफाई के दौरान कई बार हम सबसे कम मेहनत वॉशरूम (Washroom) में करते हैं, क्योंकि यह इतना आसान नहीं होता. वॉथरूम की सफाई में काफी मेहनत लगता है और टॉयलेट सीट को क्लीन रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल. यह घर का वह पार्ट होता है, जहां सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है. ऐसे में टॉयलेट में पीले धब्बे पड़ जाते है और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. जो कई तरह की बीमारियां भी साथ लेकर आते हैं. ऐसे में आइए आपको बाथरूम को साफ करने ऐसी चीज बताते हैं, जो आपके मेकअप-बॉक्स में ही मौजूद है और बिना मेहनत टॉयलेट सीट को चमका सकता है...

 

ग्लिसरीन लगाएं, टॉयलेट सीट चमकाएं

एक बोतल कोल्ड ड्रिंक लें और इसमें 1 कप सफेद सिरका मिला लें. इसमें एक कप ग्लिसरीन, 4-5 चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर लें. आप चाहें तो इस मिक्स को आगे के इस्तेमाल के लिए किसी बोतल में स्टोर भी कर सकते हैं. इस मिक्स को जरूरत के हिसाब से टॉयलेट सीट पर स्प्रे कर, सफाई करें. इससे आपकी टॉयलेट सीट चमकने लगेगी.

 

टेल्कम पाउडर आसानी से मिटाएगा दाग

आपके मेकअप बॉक्स में टेल्कम पाउडर (Talcum Powder) तो जरुर होगा. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपके वॉशरूम और टॉयलेट सीट से आने वाली बदबू को पूरी तरह खत्म कर देता है. आप अपने टॉयलेट पॉट में थोड़ा सा टेल्कम पाउडर डालें और फिर फ्लश कर दें. 4 से 5 दिन तक लगातार ऐसा करने से वॉशरूम की बदबू चली जाएगी. इसे इस्तेमाल करने के दौरान किसी और पाउडर का इस्तेमाल न करें.

 

टूथपेस्ट टॉयलेट सीट को चमकाएं ऐसे, लगे नया जैसे

वॉशरूम की साफ-सफाई में टूथपेस्ट भी काफी काम आता है. आप टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा मिलाकर इसे स्क्रबर में डालें और नल, वॉश बेसिन या अन्य एक्सेसरीज पर रगड़ें. इसे अब 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से अच्छी तरह धो लें. इससे वहां लगे सभी स्टेन साफ हो जाएंगे. आप हफ्ते में एक बार टूथपेस्ट से वॉशरूम की सफाई कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें