Switchboard Cleaning Tips : आजकल घर की साफ-सफाई पर हर किसी का ध्यान रहता है.  हम हर दिन या हफ्ते में जैसा भी समय मिलता है घर की एक-एक चीज चमका देते हैं लेकिन स्विच बोर्ड (Switch Board) को साफ करना अवॉइड करते हैं. लंबे समय तक साफ-सफाई न होने के कारण ये काफी गंदे हो जाते हैं. उन पर दाग-धब्बे लग जाते हैंऔर वे काले दिखने लगते हैं. अगर आप भी स्विच बोर्ड के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते और आपके घर का बोर्ड भी काला और धब्बेदार हो गया है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय, जिससे 5 मिनट में ही आपके घर के बोर्ड एकदम नया जैसा दिखने लगेगा...

 

स्विच बोर्ड चमकाने से पहले करें ये काम

अगर आप काले और गंदे स्विच बोर्ड की सफाई (Switch Board Cleaning) का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले घर की बिजली को काट दें यानी पावर सप्लाई बंद कर दें. घर के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे दें, वरना काम करने के दौरान कोई गलती से पावर ऑन कर देगा तो आपको करंट लगने का खतरा रहेगा. इसलिए सफाई से पहले ये बेहद जरूरी हो जाता है.

 

टूथपेस्ट से चमकाएं स्विच बोर्ड

अगर आपको लगता है कि दांत की सफाई के अलावा टूथपेस्ट (Toothpaste) किसी काम नहीं आता तो आप गलत हैं. क्योंकि स्विच बोर्ड को भी साफ करने में टूथपेस्ट शानदार तरीके से काम करता है. आप टूथपेस्ट से घर के काले हो चुके स्विच बोर्ड को साफ करें. यह बोर्ड्स में दाग-धब्बे मिटाकर उसे चमका देगा.

 

इस तरह करें स्विच बोर्ड की सफाई

स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले एक बर्तन लें.

इस बर्तन में 3-4 चम्मच टूथपेस्ट और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें.

अब पानी की कुछ बूंदे डालकर इसे अच्छी तरीके से मिक्स कर लें.

इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक छोड़ दें.

10 मिनट के बाद स्विच बोर्ड को टूथब्रश या क्लीनिंग ब्रश से अच्छी तरह साफ करें.

अब इसे एक कपड़े से पोंछ दें.

आपका इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड चमकने लगेगा.

 

ये भी पढ़ें