ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा जब किसी के जीवन में अशुभ होता है कई तरह की परेशानियां देता है. जिसमें से एक है मानसिक तनाव. आज के दौर में इस बीमारी से व्यक्ति जितना दूर रहता है उसकी सफलता की रफ्तार उतनी ही तेज होती है.


चंद्रमा इस समय कमजोर है. क्योंकि 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था इसके बाद 5 जुलाई को एक बार फिर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण के समय चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्रमा कमजोर, अशुभ स्थिति या फिर अन्य किसी ग्रह से पीड़ित होता है तो यह शुभ फल नहीं दे पाता है.


कमजोर चंद्रमा के लक्षण
चंद्रमा जब कमजोर होते हैं तो व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार आते हैं. उसे हर समय कोई अज्ञात भय सताता रहता है. माता को भी परेशानी होती है. चंद्रमा मानसिक तनाव देने लगता है जिससे व्यक्ति को सही और गलत का निर्णय करने में मुश्किल आती है. व्यक्ति गलत कदम उठाने की कोशिश करता है. मन में आत्महत्या करने जैसे विचार भी आते हैं. जीवन में धन की समस्या भी आने लगती है.


चंद्रमा देता है ये बीमारी
चंद्रमा जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को फेफड़े से संबंधित दिक्कत भी देता है. हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग संबंधी परेशानियां भी देने लगता है.


कर्क राशि वाले करें ये उपाय
आज का दिन बहुत ही शुभ है. आज सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश जी की पूजा करें, उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं और गणेश आरती सुनें. शाम को भी गणेश जी की पूजा करें. इसके बाद चंद्रमा को जल अर्पित करें. ऐसा करने से चंद्रमा की अशुभता को दूर करने में मदद मिलेगी.


चंद्रमा को इन मंत्रों से प्रसन्न करें
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।


चंद्रमा का बीज मंत्र
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।


Chanakya Niti: सिर्फ इस एक आदत से सब कुछ हो जाता है नष्ट, फौरन छोड़ दें