रामभक्त हनुमान अतुलित बल धामा है और माता अंजनि के पुत्र हैं. हनुमान अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखते हैं. जो भी व्यक्ति हनुमान जी की सच्चे मन और पूरी श्रृद्धाभाव से पूजा करता है, उसे किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है. हनुमान जी की पूजा करने से बल, बुद्धि और आरोग्य प्राप्त होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को सर्मिपत है. शाम के समय हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.


ऐसे करें पूजा
हनुमान जी पूजा बहुत जटिल न होते हुए भी बेहद असरकारी मानी गई है. हनुमान भक्त इस पूजा का महामात्य जानते हैं. हनुमान भक्तों को किसी भी चीज से भय नहीं लगता है. सदैव आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और किसी भी कार्य को करने के हमेशा तैयार रहते हैं.
शाम की पूजा करने से पूर्व स्नान करें, पूजा घर को शुद्ध करें और पुष्प और मिष्ठान अर्पित करें. धूप जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मन का एकाग्र करते हुए हनुमान जी का ध्यान करें. ऐसा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.


इन पांच चौपाई में छिपा है सफलता का राज
हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे काँधे मूँज जनेऊ साजे।
शंकर सुवन केसरी नंदन तेज प्रताप महा जगवंदन।
विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर।
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया राम लखन सीता मनबसिया।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।


हनुमान जी पर चोला चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं प्रभु श्रीराम
हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है. मंगवार को हनुमान पर चोला चढ़ाने से कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. क्योंकि भगवान राम ने उनसे कहा था कि जो भी भक्त हनुमान पर चोला चढ़ाएगा उस पर उनकी सदैव कृपा बनी रहेगी. इसलिए आज के दिन चोला चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है.


Chanakya Niti: सिर्फ इस एक आदत से सब कुछ हो जाता है नष्ट, फौरन छोड़ दें