Shubh Muhurat July 2024, Vidyaarmabh Sanskar: हिंदू सनातन (Hindu Dharam) धर्म में जिन 16 संस्कारों के बारे में बताया गया है, उनमे से एक विद्यारंभ संस्कार (Vidyaarmabh Sanskar) भी है. जिसके बारे में कई प्राचीन ग्रंथों में विस्तार से बताया गया है. 


ये संस्कार जीवन में ज्ञान के महत्व को बताता है. ज्ञान ही सभी प्रकार के अंधकार को नाश करता है. भ्रम को ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है. इसलिए विद्यारंभ संस्कार पर विशेष बल दिया गया है.


विद्यारंभ संस्कार के पीछे विद्वानों का मानना था कि इस संस्कार के माध्यम से संतान को शिक्षा के प्रारंभिक शिक्षा के बारे में प्रेरित करना. पुरातन काल में गुरुकुल की परंपरा थी. इसके पीछे वेदों का ज्ञान कराना था.


"सा विद्या या विमुक्तये "


यानि ज्ञान ही मनुष्य की आत्मिक उन्नति का माध्यम है. इसीलिए सनातन धर्म में विद्यारंभ संस्कार को विशेष वरियता प्रदान की है. आचार्यों का मानना है कि विद्यारंभ संस्कार शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. जुलाई 2024 में विद्यारंभ के लिए कौन-कौन दिन शुभ हैं, जानते हैं-


शुभ मुहूर्त जुलाई 2024 (Shubh Muhurat July 2024/Vidyaarmabh Sanskar 2024)


साल 2024 में अगर आप अपने बच्चे की शिक्षा आरंम्भ कर करने की सोच रहे हैं तो जुलाई में इस शुभ मुहूर्त में आप विद्यारंभ संस्कार कर सकते हैं-



  • 03 जुलाई 2024, बुधवार सुबह 05. 28- 06. 29 रोहिणी नक्षत्र में कर सकते हैं.

  • 07 जुलाई 2024, रविवार शाम 7. 50- रात 9. 32 मिनट तक पुष्य नक्षत्र में आप इस शुभ काम को कर सकते हैं.

  • 10 जुलाई 2024, बुधवार सुबह 07. 37- सुबह 09. 22 मिनट तक  मघा नक्षत्र में कर सकते हैं.

  • 11 जुलाई 2024, गुरुवार शाम 7. 49 मिनट से लेकर रात 9.16 मिनट तक कर सकते हैं. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा.


Guru Gochar 2024: वैशाख के महीने का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन किस डेट और तिथि को हो रहा है, इन राशियों का होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.