Akshaya Tritiya 2024: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है, जोकि इस वर्ष शुक्रवार,10 मई 2024 को पड़ रही है. इस तिथि को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ करने, शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत करने के साथ ही सोने की खरीदारी करने का महत्व है.

मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. लेकिन सोना काफी मंहगा होता है और कीमती होने के कारण यह हर किसी के बजट में नहीं होता. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है.

अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं तो आप दूसरी चीजें खरीदकर भी शुभता पा सकते हैं. अक्षय तृतीया पर इन चीजों की खरीदारी को सोने की तरह ही अक्षय पुण्य फलदायी माना जाता है. आइये जानते हैं अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद सकते तो क्या करना चाहिए?

कौड़ी: मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए आप अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी की खरीदारी जरूर करें. क्योंकि लक्ष्मी जी को कौड़ी बहुत प्रिय है. कौड़ी की खरीदारी कर मां लक्ष्मी के चरणों में इसे अर्पित करें और पूजा के बाद इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें.

चांदी: सोने की तरह ही चांदी को भी बहुत ही शुभ धातु माना जाता है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो चांदी का सिक्का, चांदी की मूर्ति या चांदी का कोई भी सामान खरीद सकते हैं.

मिट्टी का घड़ा: अक्षय तृतीता के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है. अक्षय तृतीया पर घड़े को खरीदकर घर ले आएं और इसमें शरबत बनाकर भर दें. इसके बाद इस शरबत को दान करें. अक्षय तृतीया पर जल का दान करना बहुत शुभ और पुण्यदायी होता है.

जौ: अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना सोने की खरीदारी से अधिक पुण्यदायी है. क्योंकि इसे सृष्टि का सबसे पहला अन्न माना जाता है. जौ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. इसलिए जौ की खरीदारी से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है.  

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बनेगा शुभ धन योग, सोने की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मतDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.