Vibhuvan Sankashti Chaturthi 2023: 4 अगस्त 2023 को अधिकमास (Adhik Maas) के कृष्ण पक्ष की विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत है. ये व्रत हर 3 साल बाद आया है इसलिए इसका महत्व तीन गुना माना जा रहा है. इस दिन शाम को गणपति जी की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है.


संकष्टी चतुर्थी व्रत गणपति जी को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन किए गए पूजा, पाठ, मंत्र जाप और उपाय लंबे समय तक फल प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं अधिकमास की विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत के उपाय, मुहूर्त



विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Vibhuvan Sankashti Chaturthi 2023 Muhurat)


अधिकमास कृष्ण चतुर्थी तिथि शुरू - 4 अगस्त 2023, दोपहर 12.45


अधिकमास कृष्ण चतुर्थी तिथि समाप्त - 5 अगस्त 2023, सुबह 09.39



  • गणपति पूजा सुबह का मुहूर्त - सुबह 07.25 - सुबह 09.05

  • शाम का मुहूर्त - शाम 05.29 - रात 07.10

  • चंद्रोदय सम - रात 09.20 (4 अगस्त 2023)


विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 शुभ योग (Vibhuvan Sankashti Chaturthi 2023 Shubh Yoga)



  • शोभन योग - 03 अगस्त 2023, सुबह 10:18 - 04 अगस्त 2023, सुबह 06:14


विभुवन संकष्टी चतुर्थी उपाय (Vibhuvan Sankashti Chaturthi Upay)



  1. राहु-केतु की शांति -  पाप ग्रह राहु-केतु व्यक्ति की गलत कार्य करने पर मजबूर करते हैं. इनके दुष्प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए विभुवन संकष्टी चतुर्थी के दिन इस मंत्र का जाप करें. इससे ये दोनों ग्रह शांत होंगे - गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।। धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।

  2. मांगलिक कार्य में आ रही बाधा - अगर आप विवाह योग्य हैं, लेकिन विवाह में बार-बार अड़चने पैदा हो रही हैं, बनते-बनते बात बिगड़ जाती है तो विभुवन संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा अर्पित करें. मान्यता है इससे विवाह की बाधाएं दूर होती है.

  3. आर्थिक तंगी - कर्ज से चुकाने में परेशानी आ रही है, आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो विभुवन संकष्टु चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा में इस मंत्र का 108 बार जाप करें -लक्षाधीश प्रियाय नमः. कहते हैं इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं, आय में वृद्धि के योग बनते हैं.


Hariyali Teej 2023: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज व्रत, तो पहले जान लें ये 10 जरुरी बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.